पटना. पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 27-28 अप्रैल तक आयोजित नेशनल स्कूल रग्बी अंडर-17 प्रतियोगिता में बिहार की बालक और बालिका टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बिहार की बालक टीम ने पहला मैच ओडिशा से 07-00 से हार गई. दूसरे मैच में बिहार के लड़कों ने छत्तीसगढ़ को 29-00 से हराया. इस मैच में शुभम ने 10, पवन ने 5, सुजीत ने 5, सन्नी ने 2 और पंकज ने 7 अंक बनाये़ वहीं, बालिका वर्ग में बिहार की टीम ने पहले मैच में तमिलनाडु को 46-00 से हराया़ इस मैच में अल्पना ने 5, आरती ने 21, शिंपी ने 10, सलोनी ने 5 और अनिशा ने 5 अंक बनाये़ दूसरे मैच में गुजरात को 43-00 से मात दी़ इस मैच में सलोनी ने 15, आरती ने 6, ब्यूटी ने 12, साक्षी ने 5 और तनीषा ने 5 अंक बनाये़ प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच रविवार को खेले जायेंगे़. बिहार की दाेनों टीमों के खिलाड़ियों को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद सदस्य सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज, पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है