26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : भारतीय थल सेना टेक्निकल ग्रेजुएट के 30 पदों पर नियुक्ति के लिए नौ तक करें आवेदन

भारतीय थल सेना टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 140) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कुल 30 रिक्तियां जारी की गयी हैं.

संवाददाता, पटना

भारतीय थल सेना टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 140) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कुल 30 रिक्तियां जारी की गयी हैं. इसमें इंजीनियरिंग क्षेत्र से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी टीजीसी के लिए वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर नौ मई तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है. इसके अलावा जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं, वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जायेगी. आयु की गणना एक जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जायेगी. सभी श्रेणियों के उम्मीदवार इस भर्ती में निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. इस चरण में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी.

विभिन्न ब्रांच के 30 पदों पर होगी नियुक्ति

इसमें भवन निर्माण इंजीनियरिंग के लिए सात, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए सात, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स व दूरसंचार के लिए चार, उत्पादन, ऑटोमोबाइल, औद्योगिक आदि के लिए सात व रिमोट सेंसिंग, बैलिस्टक्स, बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग आदि के लिए दो पद रिक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें