क्षेत्रवार देखें तो इस बार भी तिरुवनंतपुरम जोन का परिणाम सबसे अच्छा रहा है. देश भर में पटना जोन का स्थान 2016 की तरह इस बार भी पांचवें स्थान पर रहा. पांच फीसदी छात्र असफल रहे. पिछले साल की तुलना में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों की संख्या पटना जोन में बढ़ी है.
Advertisement
2.38% गिरा रिजल्ट
पटना. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया. बोर्ड ने सारे जोन का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसइ पटना जोन का रिजल्ट इस बार 2016 की तुलना में 2.38 फीसदी कम रहा. 2016 में जहां 97.88 फीसदी परीक्षार्थी पास किये थे वहीं 2017 में 95.50 फीसदी परीक्षार्थी ही पास […]
पटना. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया. बोर्ड ने सारे जोन का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसइ पटना जोन का रिजल्ट इस बार 2016 की तुलना में 2.38 फीसदी कम रहा. 2016 में जहां 97.88 फीसदी परीक्षार्थी पास किये थे वहीं 2017 में 95.50 फीसदी परीक्षार्थी ही पास कर पाये. अगर पिछले तीन सालों का रिजल्ट देखें, तो पटना जोन के रिजल्ट में 2015 से 2017 तक 3.99 फीसदी गिरावट आयी है.
शाम पांच बजे घोषित हुआ पटना जोन का रिजल्ट : सीबीएसइ ने इस बार दो राउंड में रिजल्ट घोषित किया. सुबह 12 बजे पांच जोन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. लेकिन पटना जाेन के परीक्षार्थी को शाम पांच बजे तक इंतजार करना पड़ा. पांच बजे रिजल्ट घोषित किया गया. दिन भर रिजल्ट को लेकर छात्रों में जिज्ञासा बनी रही.
घट रहे स्कूल बोर्ड देने वाले छात्रों की संख्या
सीबीएसइ के अनुसार स्कूल बोर्ड देने वाले छात्रों की संख्या कम होती जा रही है. सीबीएसइ की मानें, तो पटना जोन से 2014 में 84 हजार 101 विद्यार्थी स्कूल बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं 2015 में यह संख्या 52 हजार 252 पर आ गयी. इस बार 53 हजार 264 परीक्षार्थी स्कूल बेस्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं इस बार बोर्ड बेस्ड परीक्षा देने वाले 105465 परीक्षार्थी थे. 2017 में एक लाख 73 हजार 031 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें स्कूल बेस्ड में 73 हजार और बाकी एक लाख 031 परीक्षार्थी बोर्ड बेस्ड परीक्षा में शामिल हुए.
पिछले तीन वर्षों का परिणाम
2014 97.39%
2015 99.49%
2016 97.88%
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement