मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर वैशाली मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बेतिया के सीजेएम जयराम प्रसाद सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में ड्राइवर की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि एक साथ चार गाड़ियों की टक्कर हुई है. ड्राइवर का शव गाड़ी के अंदर फंस गया था, जिले पुलिस ने बाद में कटर मंगाकर काटा और उसके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना वैशाली मानिकपुर रोड पर अभुचक गांव के पास हुई है. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद आस-पास के लोग वहां जमा हो गये और घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा.
बेतिया के सीजेएम जयराम प्रसाद की भी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत सबको प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रवाना कर दिया. घटना में चार गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑटो-ट्रक की भिड़ंत, 7 की मौत