19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां में सड़क पुलिया में दरार, दोनों फ्लैंक टूटे

दनियावां. दनियावां बाजार से काजी बिगहा और टोप सरथुया जानेवाली सड़क में दस माह पूर्व काजीबिगहा और दनियावां के बाहापर दोनों फ्लैंक बरसात के पूर्व ही टूट कर गिर चुके हैं. इसे ग्रामीण कार्य विभाग के आरओडब्ल्यू विभाग की और से 10 माह पूर्व 24 लाख की लागत से बनवाया गया था. पुलिया में दरार […]

दनियावां. दनियावां बाजार से काजी बिगहा और टोप सरथुया जानेवाली सड़क में दस माह पूर्व काजीबिगहा और दनियावां के बाहापर दोनों फ्लैंक बरसात के पूर्व ही टूट कर गिर चुके हैं.
इसे ग्रामीण कार्य विभाग के आरओडब्ल्यू विभाग की और से 10 माह पूर्व 24 लाख की लागत से बनवाया गया था. पुलिया में दरार पड़ चुकी है. ग्रामीणों की मानें, तो यह पुलिया बरसात आते ही पानी की तेज धारा में टूट जायेगी और सैकड़ों गांवों में आवागमन ठप होने के साथ उनका संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट जायेगा. इस संबंध में जूनियर इंजीनियर से पूछा गया, तो उसने बताया कि टूटे पुलिया के दोनों फ्लैंक और दरार की मरम्मत के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया गया है. नहीं बनाये जाने पर उस पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा टेंपप्रेचर लॉगर : दनियावां. प्राथमिक स्वास्थ्य दनियावां में टेंपप्रेचर लॉगर को लगाया गया. इस प्रक्रिया से अब वैक्सीन यानी टीपी के भंडारण के तापमान के बारे में तात्कालिक सूचना आन लाइन उपलब्ध रहेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय भाई आलोक ने बताया कि नियमित टीकाकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें