19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन पलटने से पटना निवासी की मौत, 13 जख्मी

सरायरंजन (समस्तीपुर)/पटना : थाना क्षेत्र के भगवतपुर व तिसवारा पाठशाला के बीच में मनहर के समीप एनएच-103 पर गुरुवार को सुबह सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इसमें उस पर सवार चालक समेत 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी को मुसरीघरारी स्थित एक […]

सरायरंजन (समस्तीपुर)/पटना : थाना क्षेत्र के भगवतपुर व तिसवारा पाठशाला के बीच में मनहर के समीप एनएच-103 पर गुरुवार को सुबह सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इसमें उस पर सवार चालक समेत 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी को मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भरती कराया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान पटना जिले के जक्कनपुर थाने के परमेंद्रपुर निवासी रामेश्वर प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है.
घायलों की पहचान पटना के जक्कनपुर थाने के परमेंद्रपुर निवासी राजबिंद, विश्व मोहन पासवान, राजेश कुमार, विनय शर्मा, सुनील कुमार, सोनम कुमार, कृष्णा कुमार, बखोरा पासवान, पिंटु कुमार, चालक रामेश कुमार, पूनम प्रसाद, सुजीत कुमार एवं यश कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सभी लोग वेटर का काम करते हैं. समस्तीपुर में किसी समारोह में आये हुए थे. गुरुवार को वापसपटना लौट रहे थे. इसी दौरान भगवतपुर व तिसवारा पाठशाला के बीच मनहर के निकट चालक अपने गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा. इससे सड़क किनारे गड्ढे में गाड़ी पलट गयी. उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें