Advertisement
हर राज्य की थाली में होगी बिहार की मछली : मदन
पटना : राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार सरकार मछुआरा समाज के विकास के लिए कृतसंकल्पित है. आने वाले समय में बिहार की मछली देश के सभी राज्यों की थाली में होगा. सहनी बुधवार को अपने आवास पर बिहार प्रदेश निषाद समाज की ओर से मछुआरा समाज द्वारा […]
पटना : राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार सरकार मछुआरा समाज के विकास के लिए कृतसंकल्पित है. आने वाले समय में बिहार की मछली देश के सभी राज्यों की थाली में होगा.
सहनी बुधवार को अपने आवास पर बिहार प्रदेश निषाद समाज की ओर से मछुआरा समाज द्वारा आयोजित बैठक में बोल रहे थे. बैठक में सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, विधायक विद्यासागर सिंह निषाद व राज्य के सभी 379 मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहनी ने कहा कि सरकार मत्स्यजीवी सहयोग समिति में शिकारमाही पेशे से जुड़े लोगों को पूर्ण भागीदारी देगी.
समिति के चुनाव में उम्मीदवारों का लगने वाले शुल्क को अनुदानित भी किया जायेगा. सहकारिता मंत्री ने कहा कि 700 से अधिक सदस्यों वाली मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में उम्मीदवारों को लगने वाली राशि को अनुदानित किया जायेगा. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी होगी. जिन उम्मीदवारों ने भुगतान कर दिया है निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा उनकी राशि वापस की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement