Advertisement
गंगा के किनारे स्थित 51 गांवों में से 28 खुले में शौच से मुक्त घोषित
पटना : सात निश्चय के तहत पटना जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर शौचालय निर्माण में तेजी आयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद अधिकारी शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिये कैंप कर रहे है. गंगा कार्य योजना की समीक्षा के क्रम में गंगा किनारे अवस्थित […]
पटना : सात निश्चय के तहत पटना जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर शौचालय निर्माण में तेजी आयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद अधिकारी शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिये कैंप कर रहे है. गंगा कार्य योजना की समीक्षा के क्रम में गंगा किनारे अवस्थित 51 गांव में से 28 गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित किये गये हैं.
बाकी 23 गांव में कार्य प्रगति पर है. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को बाकी बचे गांव में अभियान चलाकर खुले में शौच मुक्त गांव बनाने का निर्देश दिया है. गंगा किनारे के कुल लक्ष्य 29,723 के विरुद्ध अब तक 27,306 शौचालय बना लिये गये हैं.
बिक्रम व बिहटा में सुस्ती पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को चेतावनी : जिलाधिकारी ने बिक्रम एवं बिहटा प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति धीमी होने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को चेतावनी दी गयी है. शौचालय निर्माण कार्य में पटना जिले में बाढ़ अनुमंडल अभी सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि जिले के 23 गांव अगस्त माह के अंत तक खुले में शौच मुक्त हो जायेंगे.
इंदिरा आवास सहायक एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी घर-घर सर्वेक्षण कर शौचालय की स्थिति की जानकारी लेंगे.फर्जी भुगतान का मामला प्रकाश में आने पर संबंधित प्रखंड समन्वयक के विरुद्ध अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सहायिका, सेविका, आशा, टोला सेवक एवं विकास मित्र के साथ बैठक कर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने की योजना पर काम करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement