12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानी थी बरात, उठी अरथी

दर्दनाक. रानीपुर पैजाबा के पास बाइक सवार को ट्रक ने कुचला पटना सिटी : कुदरत का खेल भी अजीब है. महज दो दिन बाद घर से जिसकी बरात जानी थी, उसी लड़के का रविवार को जनाजा उठाया गया. दरअसल बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर रानीपुर पैजाबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से […]

दर्दनाक. रानीपुर पैजाबा के पास बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
पटना सिटी : कुदरत का खेल भी अजीब है. महज दो दिन बाद घर से जिसकी बरात जानी थी, उसी लड़के का रविवार को जनाजा उठाया गया. दरअसल बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर रानीपुर पैजाबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से सब्जी लेकर अगमकुआं सब्जी मंडी आ रहे फतुहा निवासी 20 वर्षीय कौशल कुमार को कुचल दिया. इलाज के क्रम में उसकी मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. यातायात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
राहगीर ने दी घर वालों को सूचना : फतुहा के दौलतपुर निवासी लेखा राय का 20 वर्षीय पुत्र कौशल रविवार को तड़के खेत से तोड़ी गयी सब्जी लेकर अगमकुआं स्थित बाजार के लिए बाइक से निकला था. सुबह लगभग सात बजे रानीपुर पैजाबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. खून से लथपथ होकर वह बीच सड़क पर पड़ा रहा.
हालांकि, इसी बीच स्थानीय लोग जख्मी कौशल को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इधर, चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. जख्मी कौशल का मोबाइल सड़क पर गिरा था, जिसके बाद उसी मोबाइल से घरवालों को राहगीरों ने सूचना दी.
30 मई को बख्तियारपुर में थी शादी : मृतक कौशल के मौसा रंजीत कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर में उसकी शादी 30 मई को होनी थी. घर से उसी दिन बरात निकलनी थी. शादी में शामिल होने के लिए नाते व रिश्तेदार आ गये थे. घर पर खुशी के गीत बज रहे थे. रविवार को सब्जी पहुंचा कर कौशल के आने पर घर में भूमिया बाबा का पूजा होनी थी.
इसके लिए तैयारी हो चुकी थी. कौशल के आने का इंतजार था. मौसा ने बताया कि दो बहनों व दो भाइयों में कौशल बड़ा था. इधर, घर में उसकी मौत की खबर पहुंचते ही पतोहू लाने की तैयारी कर रही मां फूला देवी की तबीयत बिगड़ गयी. यातायात थाना के दारोगा मनसो ने बताया कि मौसा रंजीत कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें