पिछले साल 17 मई को अधिकतम पारा 42.5 डिग्री व 2015 में 23 मई को 44.3 डिग्री तक गया था. वहीं, भागलपुर का अधिकतम पारा 39.2 व पूर्णिया का अधिकतम पारा 37 डिग्री तक पहुंचा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों तक पटना में तेज गरमी रहेगी. शुक्रवार को धूप से हाथ चलने लगे. लोग ऑफिस व घरों में रुक गये और सड़कों पर भीड़ कम गयी.
Advertisement
पटना @ 41.40 : धूप का सितम, शुक्रवार सबसे गरम
पटना : मई में सबसे गरम दिन रहा शुक्रवार. क्योंकि, साउथ इस्ट यूपी से निकला टर्फ लाइन बिहार की सीमा से दूर चला गया है और पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर हुआ है. इसका असर पटना और गया में देखने को मिला. इसके पहले 9 मई को पटना का अधिकतम पारा 41.0 डिग्री तक गया था. […]
पटना : मई में सबसे गरम दिन रहा शुक्रवार. क्योंकि, साउथ इस्ट यूपी से निकला टर्फ लाइन बिहार की सीमा से दूर चला गया है और पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर हुआ है. इसका असर पटना और गया में देखने को मिला. इसके पहले 9 मई को पटना का अधिकतम पारा 41.0 डिग्री तक गया था. लेकिन, मौसम में हुए बदलाव के बाद शुक्रवार को अधिकतम पारा अचानक से बढ़ कर 41.4 डिग्री तक पहुंच गया है और लोगों को दिन भर चिलचिलाती धूप का कहर झेलना पड़ा.
सीमांचल व नाॅर्थ बिहार में बन रहा साइक्लोनिक सिस्टम : सीमांचल व नाॅर्थ बिहार में साइक्लोनिक सिस्टम शुक्रवार से बनने लगा है, जिसका असर शनिवार की दोपहर बाद नाॅर्थ बिहार में दिखेगा और कहीं-कहीं बारिश होगी. वहीं, चार दिन बाद पटना में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
अगले चार दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन नाॅर्थ बिहार और सीमांचल में बन रहे साइक्लोनिक सिस्टम से नाॅर्थ बिहार के कुछ एक हिस्से में शनिवार को बारिश होगी. वहीं, चार दिनों बाद पटना का तापमान दोबारा से गिरेगा और हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे ही आसमान साफ हो गया और धूप निकल गयी. धीरे-धीरे धूप तीखी होने लगी और दोपहर में अधिकतम पारा 41.8 डिग्री तक पहुंच गया.
आनंद शंकर, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement