फुलवारीशरीफ: होली के दिन रंग में भंग डालते हुए एक व्यक्ति द्वारा दलित बस्ती में दो महिलाओं की अस्मत लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दी. स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई में कोताही बरते जानेसे गहरा आक्रोश है .
अंदा पकौली में शराब के नशे में धुत उक्त व्यक्ति द्वारा दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर जम कर मारा- पीटा व फायरिंग कर दहशत फैला दी.
इससे डर कर दलित परिवार थाना नहीं पहुंच सके. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि होली की रात स्व प्रदीप पासवान के घर घुस उसकी पत्नी प्रभावित देवी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. विरोध करने पर वह व्यक्ति फिर अवधेश चौधरी के घर घुस कर उसकी पत्नी सुनीता देवी के साथ छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ डाले, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उसके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे और दलितों के घर पर पथराव करते हुए छप्पड़ उजाड़ दिया.
दौड़ा- दौड़ा कर उनलोगों ने पिटाई की. बद्री चौधरी व उसके बेटे को स्कूल में घुस कर मारा. मनोज चौधरी व भूअर पासवान समेत कई घायल हैं. सुबह में फुलवारीशरीफ थाना पहुंची दर्जनों महिलाओं ने बताया रात भर थाना में नहीं आने दिया. दनादन गोलियां चला कर भयभीत कर दिया था . सुबह में किसी तरह जान बचा कर थाना पहुंचे. इस संबंध में थानाप्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं ,वाल्मी के वृंदावन कॉलोनी में दो गुटों में मारपीट हो गयी थाना पहुंचे पीड़ित ने बताया उसका आवेदन नहीं लिया जा रहा है.