10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली के दो विद्यालयों की संबद्धता हुई निलंबित

पटना : वैशाली जिले के दो विद्यालय केंद्रीय राजेश्वरी उच्च विद्यालय, हाजीपुर और उज्ज्वल कुमार मिश्रा उच्च विद्यालय की संबद्धता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित कर दी है. इन स्कूलों पर मैट्रिक परीक्षा 2017 में फर्जी तरीके से परीक्षार्थियों का फाॅर्म भरवाने और परीक्षा में शामिल कराने का आरोप है. ये वही स्कूल हैं, […]

पटना : वैशाली जिले के दो विद्यालय केंद्रीय राजेश्वरी उच्च विद्यालय, हाजीपुर और उज्ज्वल कुमार मिश्रा उच्च विद्यालय की संबद्धता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित कर दी है. इन स्कूलों पर मैट्रिक परीक्षा 2017 में फर्जी तरीके से परीक्षार्थियों का फाॅर्म भरवाने और परीक्षा में शामिल कराने का आरोप है.
ये वही स्कूल हैं, जहां 55 परीक्षार्थियों ने उम्र घोटाला कर परीक्षा दी थी. इस उम्र घोटाले का खुलासा प्रभात खबर ने परीक्षा के दौरान ही 5 मार्च, 2017 के अंक में किया था. सभी परीक्षार्थियों का पंजीयन भी रद्द कर दिया गया है. दोनों ही विद्यालय द्वारा घोषणा पत्र के अाधार पर नामांकन कर नियमित छात्र के रूप में फर्जी तरीके से परीक्षार्थियों को पंजीकृत करा कर परीक्षा में शामिल कराया गया था.
इनकी उम्र 30-40 वर्ष के बीच थी, रजिस्ट्रेशन में अपनी उम्र महज 18 से 19 वर्ष बतायी थी. जांच के बाद इन परीक्षार्थियों के परीक्षा देने पर रोक लगा दी गयी थी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि निलंबन के साथ प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है.
चार सदस्यीय समिति द्वारा करायी गयी जांच
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच के लिए वैशाली के जिलाधिकारी की देखरेख में चार सदस्यीय समिति गठित की गयी. जांच के दौराना पाया गया कि इन दोनों विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की जन्मतिथि रोल शीट में 2000 से 2002 के बीच अंकित है.
जबकि, परीक्षार्थियों की उम्र 25-30 वर्ष तक थी. जांच में यह पाया गया कि इन परीक्षार्थियों का नामांकन घोषणापत्र के आधार पर फर्जी तरीके से किया गया है. एक भी परीक्षार्थी का नामांकन स्थानांतरण प्रमाणपत्र के आधार पर नहीं किया गया है.
छात्रों का पंजीयन रद्द : जांच के बाद समिति ने दाेनों विद्यालयों के पंजीकृत छात्राें का पंजीनय रद्द करते हुए उनके कोड को निलंबित करने की अनुशंसा की है. दोनों विद्यालयों की संबद्धता को निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही आगे की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
साथ ही वैशाली जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाई करने के लिए शिक्षा विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया गया है. वैशाली जिले के शिक्षा पदाधिकारी पर जांच में लेटलतीफी करने व समय सीमा के अंदर जांच प्रक्रिया पूरी नहीं करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें