Advertisement
हाइकोर्ट मोड़ से राजापुर पुल तक हटा अतिक्रमण
पटना : बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड में बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर निगम की ओर से चलाया गया. लगातार तीसरे दिन भी निगम की टीम अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरी. बुधवार को अभियान हाइकोर्ट मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा व फिर वहां से राजापुर पुल तक चला. अभियान की शुरुआत दिन के […]
पटना : बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड में बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर निगम की ओर से चलाया गया. लगातार तीसरे दिन भी निगम की टीम अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरी. बुधवार को अभियान हाइकोर्ट मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा व फिर वहां से राजापुर पुल तक चला.
अभियान की शुरुआत दिन के 11 बजे से हुई, जो तीन बजे तक चली. इस दौरान बोरिंग कैनाल रोड पर सड़क पर सामान रखने के कारण एक दुकान से निगम की टीम ने तीन कूलरों को जब्त किया. इस दौरान निगम टीम व स्थानीय दुकानदारों के बीच नोंक-झोक व बहस भी हुई.
35 हजार का जुर्माना कल भी अभियान
अतिक्रमण हटाने के दौरान तीन कूलर के अलावा एक गुमटी भी निगम की टीम ने जब्त की. फुटपाथ व पार्किंग कब्जा करनेवालों पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. नूतन राजधानी अंचल के सिटी मैनेजर ने बताया कि पूरे अभियान में एक जेसीबी, ऑटो टीपर, ट्रैक्टर के अलावा निगम की टास्क फोर्स भी लगी थी. जिला प्रशासन की ओर से दो मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवान थे. नगर निगम के अनुसार गुरुवार को भी बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement