Advertisement
मुख्य सड़कों के कचरा डंप प्वाइंट पर आठ बजे के बाद कचरा डंप नहीं करे एजेंसी
पटना : शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव की प्रक्रिया में सुधार को लेकर बुधवार को नूतन राजधानी अंचल में बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में नूतन राजधानी अंचल के वार्डों में काम कर रही एजेंसी पथ्या व अंचल के सभी वार्डों से सफाई निरीक्षक मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने […]
पटना : शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव की प्रक्रिया में सुधार को लेकर बुधवार को नूतन राजधानी अंचल में बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में नूतन राजधानी अंचल के वार्डों में काम कर रही एजेंसी पथ्या व अंचल के सभी वार्डों से सफाई निरीक्षक मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने की थी. उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव की प्रक्रिया ठीक से हो, इसके लिए एजेंसी को दिशा-निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी वार्डों के सफाई निरीक्षकों से वार्डवार एजेंसी के लोगों को मिल कर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने निर्देश दिया कि एजेंसी के सफाईकर्मी घर से कचरा कलेक्शन कर हर हाल में सुबह के आठ बजे तक मुख्यसड़क के कचरा प्वाइंट पर व गलियों या अन्य उप सड़कों पर 11 बजे तक ही कचरा डंप करें. इसके बाद कचरा डंप करने पर कार्रवाई की जायेगी.
प्रतिदिन देनी होगी कचरा कलेक्शन की रिपोर्ट : बैठक में तय किया गया कि एजेंसी को प्रतिदिन वार्डवार कितने घरों से कचरा उठाव किया गया व कितने घरों से कचरा उठाव नहीं हो सका, इसकी रिपोर्ट सभी वार्ड सफाई निरीक्षकों को देनी होगी. अपने स्तर से निगम कभी भी रिपोर्ट की जांच करा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement