Advertisement
मुजफ्फरपुर में मौसम बदला, पड़े 500 ग्राम तक के ओले
पटना : बिहार का मौसम फिर बदल रहा है. सोमवार की देर शाम उत्तर बिहार के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी पटना का मौसम भी मंगलवार से बदलेगा. प्रदेश में 17 से 19 मई तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस्ट यूपी में साइक्लोनिक सिस्टम बना है, जो […]
पटना : बिहार का मौसम फिर बदल रहा है. सोमवार की देर शाम उत्तर बिहार के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी पटना का मौसम भी मंगलवार से बदलेगा. प्रदेश में 17 से 19 मई तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस्ट यूपी में साइक्लोनिक सिस्टम बना है, जो बिहार होते हुए अरूणाचल प्रदेश की ओर निकल रहा है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार तक आ रही है.
ऐसे में मंगलवार को पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. देर रात के बाद पटना के मौसम में काफी बदलाव होगा. वहीं, मुजफ्फरपुर में करीब दो मिनट तक ओला भी गिरा. कुछ स्थानों पर 500 ग्राम तक का ओला गिरने की सूचना है. ओला गिरने से मुजफ्फरपुर में तो कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति हो गयी.
दिन भर गरमी से परेशान रहे लोग : सोमवार को पटना में सुबह से ही तीखी धूप खिली रही. साथ ही दिन भर पछुआ हवा चलती रही, जिससे लोगों को काफी गरमी लगी. दोपहर में सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी कम दिखी. पटना का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री व पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा.
बिहार में 17 से 19 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना है. उतर प्रदेश में बने साइक्लोनिक सिस्टम व पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 मई को पूरे बिहार में बारिश हो सकती है. कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.
आनंद शंकर, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement