13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल बाद हत्या के तीनों आरोपित गिरफ्तार

पटना : पीरबहोर पुलिस ने दानापुर से हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसमें अफजल करीम, मुश्ताक अहमद और जफर आलम शामिल हैं. तीनों सगे भाई हैं. इन पर अपहरण व हत्या का आरोप है. यह लोग पुलिस की नजर में 15 साल से फरार चल रहे थे. इन लोगों पर आरोप है […]

पटना : पीरबहोर पुलिस ने दानापुर से हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसमें अफजल करीम, मुश्ताक अहमद और जफर आलम शामिल हैं. तीनों सगे भाई हैं. इन पर अपहरण व हत्या का आरोप है. यह लोग पुलिस की नजर में 15 साल से फरार चल रहे थे.
इन लोगों पर आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर 2002 में मुजफ्फरपुर के रहनेवाले दो युवकों इम्तियाज हुसैन और शहनवाजुद्दीन खान की हत्या कर दी थी. दोनों दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामियां केंद्रीय विवि के छात्र थे. पुलिस के मुताबिक पटना के दानापुर में जुनैदपुर में एक जमीन थी. उसी को लेकर विवाद था. इसी विवाद के चलते दोनों छात्रों का पहले अपहरण किया गया और फिर पटना के एनआइटी घाट पर गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है. एएसपी राकेश दूबे ने बताया कि इस मामले में अभी दो आरोपित फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या है मामला
मुजफ्फरपुर के रहनेवाले इम्तियाज हुसैन और शहनवाजुद्दीन खान दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामियां केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र थे. 25 दिसंबर, 2002 को दोनों दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे. पटना में उनका अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद पटना के एनआइटी के बालू घाट पर दोनों की लाश मिली थी. दोनों की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी. बाद में मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें