Advertisement
साल भर बाद भी गंगा किनारे के छोटे-बड़े नालों का नहीं हुआ सर्वे
पटना : पिछली बार पटना में जब बाढ़ का पानी प्रवेश करने वाला था, तो जिला प्रशासन व आपदा विभाग के अधिकारी परेशान हो गये थे. जब खतरा थोड़ा टला, तो गंगा के किनारे बने घरों के नालों का सर्वे कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अब […]
पटना : पिछली बार पटना में जब बाढ़ का पानी प्रवेश करने वाला था, तो जिला प्रशासन व आपदा विभाग के अधिकारी परेशान हो गये थे. जब खतरा थोड़ा टला, तो गंगा के किनारे बने घरों के नालों का सर्वे कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक नाला का सर्वे नहीं हो पाया है.
जबकि, प्रदेश में जून में मॉनसून दस्त दे देगा. निर्देश के मुताबिक जिला प्रशासन वैसे घरों को नोटिस भी जारी करने वाला था, जिनके नालों का सर्वे होना था. लेकिन इस मामले में कोई नोटिस किसी को नहीं मिला है.
पिछले साल बाढ़ के समय गंगा किनारे का सीवरेज ठीक नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हुई थी. गंगा टावर व अन्य कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. हालात ऐसे हो गये थे कि पंप लगाकर नाला का पानी दोबारा से गंगा में डाला जा रहा था. कई बार कुर्जी के रास्ते भी बंद कर दिये गये थे. इस इलाके के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना का सीवरेज, छोटे-बड़े नाले और घरों से निकले नाले का जोड़ कहां है, इसका पूरा ब्योरा तैयार करने को कहा गया था. इस दिशा में क्या कार्य हुआ है, इसको लेकर एक बैठक की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement