20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल की मौत पर फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग

पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर मल्लाह टोली निवासी 50 वर्षीय देवानंद केवट की मौत उपचार के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. उसकी मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार की दोपहर शव को सड़क पर रख सुदर्शन पथ को जाम कर दिया. खाजेकलां थाना क्षेत्र के रानीपुर रसुलपुर पुल के […]

पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर मल्लाह टोली निवासी 50 वर्षीय देवानंद केवट की मौत उपचार के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. उसकी मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार की दोपहर शव को सड़क पर रख सुदर्शन पथ को जाम कर दिया. खाजेकलां थाना क्षेत्र के रानीपुर रसुलपुर पुल के पास सड़क जाम कर रहे लोग आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम और हंगामे की सूचना पर खाजेकलां व मेहंदीगंज थानाें पुलिस पहुंची. पुलिस से भी इन लोगों की झड़प हुई. हालांकि, बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मृतक देवानंद की पत्नी को सौंपा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
क्या है मामला : सड़क पर उतरे लोगों ने बताया कि दस दिन पहले बीते तीन अप्रैल को काठ के पुल के समीप सुदर्शन पथ में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने देवानंद केवट को टक्कर मार दिया था. परिजनों ने संभावना जतायी कि बाइक की टक्कर से देवानंद जख्मी हुए थे. जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया था. रविवार को उपचार के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद अस्पताल से शव लेकर आये परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुदर्शन पथ जाम कर दिया. एक घंटे तक सुदर्शन पथ के जाम रहने की स्थिति में अगमकुआं से चौकशिकारपुर के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था. परिजनों ने बताया कि मृतक चार बेटियां व एक बेटा है. देवानंद सब्जी उपजाने व बेचने के साथ मछली मारने का काम करता था, वह घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था. घटना की रात भी वह सब्जी बेच कर घर आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें