Advertisement
निर्माण में लापरवाही बरतने वाले कांट्रैक्टर होंगे डिबार
कांट्रैक्टर के काम की अगले माह होगी समीक्षा पटना : राज्य में सड़क व पुल निर्माण में कांट्रैक्टर द्वारा थोड़ी सी चूक बरदाश्त नहीं होगी. काम में लापरवाही बरतने वाले कांट्रैक्टर डिबार होंगे. कांट्रैक्टर को निश्चित समय के लिए निलंबित किया जायेगा या फिर उसे अपनी श्रेणी से नीचे की श्रेणी में डाल दिया जायेगा. […]
कांट्रैक्टर के काम की अगले माह होगी समीक्षा
पटना : राज्य में सड़क व पुल निर्माण में कांट्रैक्टर द्वारा थोड़ी सी चूक बरदाश्त नहीं होगी. काम में लापरवाही बरतने वाले कांट्रैक्टर डिबार होंगे. कांट्रैक्टर को निश्चित समय के लिए निलंबित किया जायेगा या फिर उसे अपनी श्रेणी से नीचे की श्रेणी में डाल दिया जायेगा. राज्य में पिछले पांच साल में सड़क व पुल निर्माण में काम करनेवाले कांट्रैक्टर के काम की समीक्षा होगी.
अगले माह जून में सड़क व पुल निर्माण के काम में लगे सभी कांट्रैक्टर के काम की समीक्षा होगी. कांट्रैक्टर के काम का ब्योरा तैयार हो रहा है. काम के ब्योरा तैयार होने के बाद उसकी समीक्षा होगी. पथ निर्माण विभाग सहित बिहार राज्य पुल निर्माण निगम व बिहार राज्य पथ विकास निगम को 31 मई तक कांट्रैक्टर का ब्योरा तैयार करना है. इसमें देखा जायेगा कि जिस कांट्रैक्टर को काम मिला वह समय से काम पूरा किया या नहीं. काम पूरा करने में कांट्रैक्टर की ओर से कितना अधिक समय लगाया गया है.
कांट्रैक्टर के काम की समीक्षा के लिए पथ निर्माण विभाग में अभियंताओं की कमेटी गठित की गयी है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सड़क व पुल निर्माण में लगे सभी कांट्रैक्टर का ब्योरा तैयार करने का निर्देश दिया है. ब्योरा तैयार होने के बाद समीक्षोपरांत उसका आकलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement