11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2362 आवेदनों की जांच, 27 रिजेक्ट

स्क्रूटनी. पटना नगर निगम और सभी नगर पर्षद के अभ्यर्थियों के नामांकन की जांच हुई पूरी पटना : नगर निकाय चुनावों के लिए आये 2362 आवेदनों की जांच हुई. इसमें 2335 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाये गये हैं और 27 आवेदन त्रुटियों की वजह से रिजेक्ट कर दिये गये हैं. गुरुवार और शनिवार को हुई […]

स्क्रूटनी. पटना नगर निगम और सभी नगर पर्षद के अभ्यर्थियों के नामांकन की जांच हुई पूरी
पटना : नगर निकाय चुनावों के लिए आये 2362 आवेदनों की जांच हुई. इसमें 2335 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाये गये हैं और 27 आवेदन त्रुटियों की वजह से रिजेक्ट कर दिये गये हैं. गुरुवार और शनिवार को हुई स्क्रूटनी में कुल 27 आवेदनों को गलत करार दिया गया और उनको रद्द कर दिया गया.
स्क्रूटनी के दूसरे और अंतिम पटना नगर निगम और अन्य आठ नगर पर्षद के सभी कैंडिडेट के आवेदनों की जांच हुई. इसमें से 27 रिजेक्ट हुए इसमें सभी तीन मामले पेंडिंग के निबटाये भी गये. 2335 अभ्यर्थियों के आवेदन में कोई त्रुटि नहीं होने के कारण उन्हें ओके कह आगे के लिए भेज दिया गया. सभी अभ्यर्थियों के नामांकन की जांच सुबह 11 बजे से शुरू हुई. सुबह 11 बजे, दिन के एक बजे और फिर दो बजे तीन चरणों में आवेदनों की जांच की गयी. सभी कैंडिडेट को बुलाकर उनके सामने आवेदनों की जांच हुई गलतियों पर आपत्तियां मांगी गयी और फिर जैसे ही कोई त्रुटि नहीं मिली उन्हें ओके कह कर सही करार दिया गया. पटना नगर निगम में आठ आवेदन को त्रुटियों के कारण रिजेक्ट कर दिया गया.
शिकायतों पर हुई बहस : कई आवेदनों पर मिले शिकायत के मद्देनजर दोनों पक्षों की जिरह भी हुई और फिर मामले पर फैसले लिये गये. फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर 16 में जब बच्चे ज्यादा होने की शिकायत हुई तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जतायी.
इसके बाद फिर सामने से भी सवाल जवाब हुए और अंतत: मामले का पटाक्षेप हुआ. नो ड्यूज सर्टिफिकेट के मसले पर भी आब्जर्वर ने मंतव्य मांगा और फिर अंतत: नोटरी के एफिडेविट को सही करार दिया गया
.
मोकामा में दो के आवेदन रद्द: उम्मीदवारों के आवेदनों की स्क्रूटनी के दौरान मोकामा में दो अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया गया. निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोकामा से 228 उम्मीदवारों में 226 का नामांकनपत्र सही पाया गया अौर दो उम्मीदवारों का नामांकनपत्र रद्द कर दिया गया. स्क्रूटनी के बाद मोकामा के 28 वार्डों में 98 पुरुष तथा 128 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.
बख्तियारपुर में दो का परचा रद्द: बख्तियारपुर के बीडीओ आनंद प्रकाश के अनुसार वार्ड नंबर दो से पुष्पा देवी और वार्ड 21 से बेबी देवी के नामांकन को रद्द कर दिया गया है. इस वार्ड में एक ही प्रत्याशी के शेष बचने के कारण शशि देवी और वार्ड 19 से महज एक ही नामांकन दर्ज होने को लेकर सुमन देवी का निर्विरोध चुना जाना तय है.
वार्ड 09: राम इकबाल सिंह ने ओबीसी सामान्य के लिए आरक्षित वार्ड में नामांकन किया था और 1000 का ही रसीद जमा किया था.
वार्ड 27: लतिका चौधरी उर्फ कुमारी बॉबी के नाम अलग अलग थे, इसी कारण उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया.
वार्ड 35: राधेश्याम गुप्ता ने होल्डिंग टैक्स का नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं जमा किया था.
वार्ड 49: अशोक ने 1000 का ही नाजीर रसीद जमा किया था.
वार्ड 19: शकील अहमद को दो से ज्यादा बच्चा होने के कारण आवेदन रद्द हुआ.
वार्ड 51: आशा देवी ने एससी वर्ग का प्रमाण पत्र जमा किया था जबकि जांच में यह सही नहीं पाया गया.
वार्ड 54: रूबी कुमारी शर्मा ने एसटी का प्रमाण पत्र जमा किया जबकि सीट बीसी वन के लिए है.
वार्ड 58: यासीन खातुन बीसी टू कैटेगरी की हैं और उन्होंने बीसी वन की सीट के लिए परचा दाखिल किया था.
वार्ड 16: मो अफरोज आलम ने बच्चों के बारे में गलत सूचना दी थी.
वार्ड 19: मो इदरीश ने होल्डिंग नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया.
वार्ड 19: संजय कुमार के समर्थक ने होल्डिंग नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं जमा किया था.
वार्ड 08: निशांत परवीन के पति के नाम पर होल्डिंग है, प्रस्तावक के होल्डिंग की गलत सूचना.
वार्ड 08: आफरीन रिजवी के समर्थक ने होल्डिंग की गलत सूचना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें