Advertisement
अधेड़ को कोल्ड ड्रिंक में पिलाया जहर
दानापुर : दानापुर थाने के चित्रकूट नगर में जहर मिला कोल्ड ड्रिंक पीने से अधेड़ की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने अपने पिता के दोस्तों पर आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजय को उसका दोस्त […]
दानापुर : दानापुर थाने के चित्रकूट नगर में जहर मिला कोल्ड ड्रिंक पीने से अधेड़ की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने अपने पिता के दोस्तों पर आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजय को उसका दोस्त प्रभु राय ने घर से गुरुवार की शाम बुला कर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. इलाज के दौरान अजय की शनिवार को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गयी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सुनैना देवी, पुत्री रीमा कुमारी, पुत्र नीतीश कुमार व परिजन चीत्कार कर उठे. अजय के पुत्र कृष्ण कुमार ने प्रभु राय, उपेंद्र व शत्रुघ्न पर अपने पिता की हत्या का अारोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. अजय राय(45) शाहपुर थाना क्षेत्र के शेखुचक मठियापुर का मूल निवासी था.
उसके पुत्र कृष्ण ने बताया कि 4-5 माह पूर्व पिताजी ने बहन की शादी के लिए दो कट्टा जमीन बेची थी. उसने बताया कि पिताजी से तीन माह पूर्व सोनपुर निवासी उपेंद्र ने अपने ससुर शत्रुघ्न (चित्रकूट नगर रोड नंबर चार निवासी) को साढ़े चार लाख और ढ़ाई लाख चमारिकचक के प्रभु राय को कर्ज दिलाया था. उसके पिता ने कई बार प्रभु व शत्रुघ्न से बकाया राशि की मांग की थी.
गुरुवार की शाम करीब चार बजे चमारिकचक निवासी प्रभु राय ने बकाया राशि देने के बहाने घर से पिताजी को बुला कर शत्रुघ्न के घर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिला कर पिला दिया.
जब वह शाम करीब सवा पांच बजे पहुंचा, तो देखा कि पिताजी शत्रुघ्न के घर के पास गली में बेहोशी हालत में गिरे हुए हैं. वहां से उनको उठा कर सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भरती कराया. जहां पर शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र कृष्ण के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement