10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वधर्म सद्भाव ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता

महावीर कैंसर संस्थान में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह फुलवारीशरीफ : गांधी संग्रहालय के निदेशक डाॅ रजी अहमद ने कहा है कि सर्वधर्म सद्भाव ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं का धर्मनिरपेक्ष इस्तेमाल से ही देश में प्रगति के पथ पर बढ़ेगा. शनिवार को डाॅ अहमद महावीर कैंसर संस्थान में चंपारण सत्याग्रह के […]

महावीर कैंसर संस्थान में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह
फुलवारीशरीफ : गांधी संग्रहालय के निदेशक डाॅ रजी अहमद ने कहा है कि सर्वधर्म सद्भाव ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं का धर्मनिरपेक्ष इस्तेमाल से ही देश में प्रगति के पथ पर बढ़ेगा.
शनिवार को डाॅ अहमद महावीर कैंसर संस्थान में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे.
संस्थान के निदेशक डाॅ विश्वजीत सन्याल ने स्वागत भाषण करते हुए चंपारण सत्याग्रह की अहमियत पर प्रकाश डाला. समारोह को संबोधित करते हुए आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डाॅ अजय प्रताप ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह की अहमियत को समझते हुए ही वे अपने विश्वविद्यालय के सौ से अधिक तकनीकी काॅलेजों में इस विषय को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ राजीव ने भी अपने विचार रखे.
महावीर कैंसर संस्थान की एसोसिएट निदेशक डाॅ मनीषा सिंह ने जहां संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति पर प्रकाश डाला, वहीं शोध विभाग प्रमुख प्रो डाॅ अशोक कुमार घोष ने कहा कि यदि आज गांधी होते, तो देश की शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा पर आठ-आठ आंसू बहाते.
मौके पर संस्थान में इलाजरत चार बच्चों अमन कुमार, निखिल कुमार, जाहिद हुसैन और मीरा कुमारी को चित्रकला के लिए व अन्य बच्चों को कविता पाठ के लिए डाॅ रजी अहमद ने पुरस्कृत किया. संस्थान के अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने जहां धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें