Advertisement
पीएमजीएसवाइ : सड़क के निर्माण में बिहार देश में अव्वल
पटना : बिहार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पहला स्थान प्राप्त किया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में बिहार में पीएमजीएसवाइ के तहत 6601.62 किमी सड़कों का निर्माण कराया गया, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. हालांकि, लक्ष्य 7000 किमी सड़क निर्माण का था. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बेहतर कार्य के लिए बिहार […]
पटना : बिहार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पहला स्थान प्राप्त किया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में बिहार में पीएमजीएसवाइ के तहत 6601.62 किमी सड़कों का निर्माण कराया गया, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. हालांकि, लक्ष्य 7000 किमी सड़क निर्माण का था. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बेहतर कार्य के लिए बिहार को इंसेटिव के रूप में पीरियडिक मेंटनेस के लिए 74.77 करोड़ रुपये दिये हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 से केंद्र सरकार की परिवर्तित नीति के तहत पीएमजीएसवाइमें भी 60- 40 के अनुपात में राशि का आवंटन कर दिया गया है.
वित्तीय वर्ष 2016–17 में शत-प्रतिशत राज्यांश जारी करनेवाले चुनिंदा राज्यों में बिहार भी शामिल है. ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन व सतत निगरानी और इंजीनियरों की मेहनत से बेहतर काम हुआ. विभाग ने पांच साल का रोडमैप तैयार किया है.
उसमें पीएमजीएसवाइ में वर्ष 2020 तक 23033 करोड़ रुपये खर्च होंगे. किस साल कितनी राशि खर्च होगी, यह तय की गयी है. 23033 करोड़ रुपये में से 13820 करोड़ रुपये केंद्र से मिलने हैं, जबकि 9213 करोड़ रुपये राज्य सरकार लगायेगी. पीएमजीएसवाइ में राज्य में 58 हजार किमी सड़क बननी है. इसमें 42 हजार किमी से अधिक सड़क का निर्माण हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement