Advertisement
तेल कंपनियां भी पेट्रोल पंप में लगायेंगी सील
कैलिब्रेशन के दौरान अब माप-तौल विभाग के साथ तेल कंपनी के भी अधिकारी रहेंगे पांच लीटर में 50 मिली लीटर कम तेल नियम का उल्लंघन नहीं माना जाता पटना : माप-तौल विभाग पेट्रोल पंप संचालकों पर नकेल कसने के लिए सार्वजनिक तेल कंपनियों के साथ मिल कर कैलिब्रेशन का काम करेगा, ताकि लोगों को मानक […]
कैलिब्रेशन के दौरान अब माप-तौल विभाग के साथ तेल कंपनी के भी अधिकारी रहेंगे
पांच लीटर में 50 मिली लीटर कम तेल नियम का उल्लंघन नहीं माना जाता
पटना : माप-तौल विभाग पेट्रोल पंप संचालकों पर नकेल कसने के लिए सार्वजनिक तेल कंपनियों के साथ मिल कर कैलिब्रेशन का काम करेगा, ताकि लोगों को मानक के अनुसार पेट्रोल व डीजल मिल सके. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ पेट्रोल पंप के औचक निरीक्षण के दौरान कम तेल आपूर्ति करने का मामला प्रकाश में आने के बाद यह फैसला लिया गया है.
समय-समय पर होने वाले कैलिब्रेशन के दौरान अब माप-तौल विभाग के अधिकारी के अलावा तेल कंपनियों के अधिकारी भी रहेंगे. माप-तौल विभाग अपना सील तो लगायेगा ही साथ-साथ आवश्यकता महसूस होने पर तेल कंपनियां भी अपना सील लगा सकती हैं, ताकि पेट्रोल पंप संचालक नोजल मशीन में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं कर सके. पटना जिले में तीनों तेल कंपनियों के लगभग 156 पेट्रोल पंप हैं. मिली जानकारी के माप-तौल विभाग के साथ तेल कंपनियां हर तीन माह में पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण करती है. इसके अलावा थर्ड पार्टी आॅडिट होता है, जिसमें तेल आपूर्ति को लेकर जांच होती है.
नियम के अनुसार पांच लीटर में 50 मिली लीटर कम तेल होने पर उसे कम आपूर्ति नहीं माना जाता है. लेकिन इससे कम तेल होने पर नियम का उल्लंघन माना जाता है. इस पर विभाग कार्रवाई कर सकता है. माप-तौल विभाग के एक अधिकारी की मानें तो औचक निरीक्षण से कोई लाभ नहीं होगा. क्योंकि, पेट्रोल पंप संचालक अभी सचेत हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement