12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी से की छेड़खानी उठा ले जाने की कोशिश

दो घंटे में चारों लफंगे गिरफ्तार फुलवारीशरीफ : जानीपुर के धरायचक के पास जानवर चरा रहे चार लफंगों ने महादलित किशोरी को दुष्कर्म की नियत से उठा ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने 12 वर्षीया किशोरी के साथ छेड़खानी की. एक महिला चरवाहे को देख कर किशोरी शोर मचाने लगी, जिससे लफंगे […]

दो घंटे में चारों लफंगे गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : जानीपुर के धरायचक के पास जानवर चरा रहे चार लफंगों ने महादलित किशोरी को दुष्कर्म की नियत से उठा ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने 12 वर्षीया किशोरी के साथ छेड़खानी की. एक महिला चरवाहे को देख कर किशोरी शोर मचाने लगी, जिससे लफंगे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. किशोरी अपने संबंधी धनकी निवासी राम प्रवेश मांझी के यहां शादी समारोह से अकेली ही लौट रही थी तभी बदमाश चरवाहों ने उसे पकड़ लिया. इस घटना से इलाके के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने किशोरी को अधपा गांव के पास अपने कब्जे में सुरक्षित रखा और पुलिस को खबर की.

जानीपुर थानेदार ने घटना की जानकारी मिलते ही दो घंटे के भीतर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. नौबतपुर के राज घाट, नवादा निवासी किशोरी अपनी बहन के साथ पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित धनकी गांव में राम प्रवेश मांझी की बेटी की शादी में शामिल होने गयी थी. गुरुवार की सुबह किशोरी अकेले ही अपने घर राज घाट नवादा जाने के लिए निकल पड़ी. किशोरी ने पुलिस और ग्रामीणों को बताया कि धरायचक के पास चार की संख्या में चरवाहों ने उसे घेर कर छेड़खानी करते हुए उठा कर खेतों में ले जाने लगे. चरवाहों ने उसे अपने कब्जे में कर रखा था, लेकिन इसी बीच एक महिला को को देख कर वह शोर मचाने लगी. शोर सुन कर महिला ने बदमाशों को ललकारा और ग्रामीणों को आवाज देने लगी. इसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए. इधर, किशोरी दौड़ती हुई अधपा गांव जा पहुंची और ग्रामीणों को सारा घटना बतायी. ग्रामीणों ने माले नेताओं और पुलिस को खबर किया. माले नेता साधु शरण अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और पीड़िता से बातचीत का पूरी जानकारी ली.

माले नेताओं और आक्रोशित ग्रामीणों के दबाव में जानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों बदमाश ढीरी,लखना, चिंटू और मिथुन को तबाड़तोड़ छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया की पीड़िता ने चारों युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस चारों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें