Advertisement
ट्रक ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत
दोस्त के साथ नौबतपुर में अपने रिश्तेदार के यहां न्योता में शामिल होने गये थे संजीव स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर चार घंटे तक हंगामा किया फुलवारीशरीफ : थाना क्षेत्र के बोधगमा में अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में […]
दोस्त के साथ नौबतपुर में अपने रिश्तेदार के यहां न्योता में शामिल होने गये थे संजीव
स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर चार घंटे तक हंगामा किया
फुलवारीशरीफ : थाना क्षेत्र के बोधगमा में अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में शाहपुर थाना के चांदमारी निवासी संजीव मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि राजू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में युवक की मौत की खबर मिलते ही नौबतपुर शिवाला रोड को ग्रामीणों ने जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.
ग्रामीणों ने घटना में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने और इस सड़क पर वाहनों की गति पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही पहुंचे फुलवारीशरीफ से पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और शशि भूषण ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी शकुंतला देवी पछाड़ खाकर बेहोश हो गयी. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चों को समझ में नही आ रहा था की उनकी मां क्यों रो रही है. दोनों मासूम अपने घर जमा भीड़ को देखते रहे.
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चांदमारी के रहनेवाले अर्जुन मांझी के पुत्र संजीव उर्फ संजू मांझी अपने दोस्त राजू मांझी के साथ नौबतपुर में अपने रिश्तेदार के यहां न्योता में शामिल होने गये थे. वहां से वापसी के दौरान बुधवार की सुबह दोनों को बेलगाम ट्रक ने बाइक समेत कुचल दिया.
नौबतपुर शिवाला रोड में बोधगामा के पास दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक लेकर चालक फरार होने में सफल रहा. इधर दुर्घटना में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर चार घंटे तक जम कर हंगामा किया. थानेदार योगेंद्र कुमार ने बताया की मृतक के परिवार को नियमानुसार मिलनेवाला मुआवजा दिलाया गया. जबकि घायल का इलाज कराया जा रहा है.
बाढ़ : करेंट लगने से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गयी. एनटीपीसी थाने के गौरक्षणी पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक एनएच किनारे स्थित हाइटेंशन तार से जुड़े पोल को धक्का मार कर तोड़ दिया. इसके बाद तार टूट कर नीचे गिर पड़ा. इसकी चपेट में आने से ट्रक के खलासी 19 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम हुसैन की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना के समय खलासी सद्दाम मुंह धो रहा था. इसी दौरान उस पर तार टूट कर गिर पड़ा. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक खलासी लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाने के महमदपुर गांव का निवासी था.
इस संबंध में मृतक के पिता मोहम्मद इकराम के बयान पर थाने में अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया. वहीं दूसरे घायल को लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जिसकी पहचान की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं बाढ़ थाने के जलगोविंद गांव में 11 हजार वोल्टवाले बिजली पोल में सट जाने के कारण चंदन पासवान की पत्नी 25 वर्षीय जूली देवी की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतका का शव पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम कराया. इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement