13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पीढ़ी को संदेश देने के लिए नाटक से बेहतर माध्यम नहीं

राजभवन में ‘चाणक्य’ का मंंचन देख भावविभोर हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा पटना : राजभवन के राजेंद्र मंडप में मंगलवार की शाम चाणक्य नाटक का मंचन देख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भावविभोर हो गये. उन्होंने कहा, यह मंचन अद्भुत और शानदार है. शब्द नहीं है कि किस प्रकार व्यक्त करूं. बड़ी अच्छी अनुभूति हुई है. […]

राजभवन में ‘चाणक्य’ का मंंचन देख भावविभोर हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा
पटना : राजभवन के राजेंद्र मंडप में मंगलवार की शाम चाणक्य नाटक का मंचन देख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भावविभोर हो गये. उन्होंने कहा, यह मंचन अद्भुत और शानदार है.
शब्द नहीं है कि किस प्रकार व्यक्त करूं. बड़ी अच्छी अनुभूति हुई है. अफसोस है कि इसके पूर्व पाटलिपुत्र में इसका मंचन क्यों नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि एक मंचन से मुक्ति नहीं मिलेगी. कुछ और मंचन पटना में ही करने की स्वीकृति देनी होगी. नयी पीढ़ी को संदेश इससे इतर किसी अन्य माध्यम से नहीं दिया जा सकता. सिर्फ ढाई घंटे के मंचन से उन सारी बातों की जानकारी मिली, जो वर्षों इतिहास की किताबें पढ़ने पर भी नहीं मिलती है. मंचन का शब्द एवं वाक्य विन्यास अद्भुत था.
उन्हाेंने नाटक के निर्देशक व अभिनेता मनोज जोशी से कहा, आमलोगों के लिए आम शब्दों का प्रयोग कर इसे सरल बनाएं. उन्होंने कहा, पटना की धरती पर स्वागत करता हूं और आपको धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री ने इस मंचन को देखने के लिए आमंत्रित करने पर राज्यपाल काे भी धन्यवाद दिया. कहा, मेरे लिए यह अविस्मरणीय एवं अद्वितीय है. हम सब आपके प्रति आभारी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अनेक कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी. गुरु गोविंद सिंह जी महाराजका 350वां प्रकाशपर्व, बापू के चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरा होने पर कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
इसके पहले राज्यपाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिस नाटक को देखने हम जा रहे हैं, वह इतिहास से जुड़ा है. यह विरासत मगध की है, हमारी है और पूरे देश की है.
इससे पूर्व कलाकारों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और पटना हाइकोर्ट के जज व अधिकारी व अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें