Advertisement
सॉरी मॉम, मैं अब और नहीं दे सकता धोखा
पीरबहोर थाने के सुढ़ी टोला में छात्र ने कर ली थी खुदकुशी पटना : सॉरी मॉम, मैं अब आपको और धोखा नहीं दे सकता हूं. आप काफी मेहनत से मेरे पढ़ने के लिए पैसे भेजती है, लेकिन मैं ठीक से नहीं पढ़ पा रहा हूं. हो सके, तो इस नालायक बेटे को आप माफ कर […]
पीरबहोर थाने के सुढ़ी टोला में छात्र ने कर ली थी खुदकुशी
पटना : सॉरी मॉम, मैं अब आपको और धोखा नहीं दे सकता हूं. आप काफी मेहनत से मेरे पढ़ने के लिए पैसे भेजती है, लेकिन मैं ठीक से नहीं पढ़ पा रहा हूं. हो सके, तो इस नालायक बेटे को आप माफ कर देंगी. यह छात्र अमित कुमार (20) ने अपने सुसाइड नोट में लिखा और फिर आत्महत्या कर ली. वह पीरबहोर थाने के महेंद्रु सुढ़ी टोला स्थित एक लॉज में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. रविवार की रात उसने अपने दोस्तों के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया. उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और पंखे में फांसी का फंदा बना कर कर झूल गया. उसने गमछी से फांसी का फंदा बनाया था. सोमवार की सुबह में जब देर तक उसका कमरा नहीं खुला, तो अन्य मित्रों को चिंता हुई और दरवाजे को खटखटाने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. वेंटिलेटर से झांक कर देखा, तो वह फांसी के फंदे में लटका हुआ था.
प्रतियोगी परीक्षाओं की करता था तैयारी, मिला सुसाइड नोट
सूचना पर पुलिस पहुंची और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. छात्र मूल रूप से बेगूसराय के शाहपुर कमाल के डीहा का रहनेवाला है. घटना के बाद बगल में रहनेवाले उसके चचेरे भाई व परिजनों को मामले की जानकारी पुलिस ने दी.
उसके पिता अशिम चौधरी व अन्य परिजन भी घटना की जानकारी पर सोमवार की शाम पटना पहुंच गये थे और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को बेगूसराय स्थित पैतृक गांव लेकर चले गये. अमित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए डेढ़ साल से पटना में रह रहा था. इस दौरान परिजनों को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि उसके अंदर क्या चल रहा है और वह खुदकुशी कर लेगा. पीरबहोर थानाध्यक्ष के अनुसार मामला सुसाइड का है और इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement