पटना : बिहार की राजधनी पटनामें स्टेशन रोड इलाका स्थित एक होटल से रविवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली.शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनीफैल गयी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. कमरे में बंद लाश से दुर्गंध आ रही थी ऐसे में शंका जतायी जा रही है कि व्यक्ति की मौत पहले ही हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्रेजर रोड के गुरुद्वारा स्थित अशोका विहार होटल से सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला. होटल के रिकॉर्ड के मुताबिक मृतक का नाम राजन है जो पटना के ही पटेल नगर मुहल्ले का रहने वाला था. मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास है. होटल के रजिस्टर के मुताबिक वो इसी महीने की 17 अप्रैल से अशोका विहार होटल में आकर ठहरा हुआ था.
पुलिस ने राजन के घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश की है और इस संबंध में होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों नजरियें से देख कर मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शव की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया है.