11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC ने लंबित SI के 299 पद के शारीरिक जांच के लिए मांगा आवेदन

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने लंबित अारक्षी अवर निरीक्षक (एसआइ) के 299 पद के शारीरिक जांच व माप के लिए आवेदन मांगा है. आयोग के मुताबिक आवेदन सिर्फ रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होगा. इसके लिए आवेदन 16 मई तक किया जा सकता है. आवेदन के साथ लिखित परीक्षा […]

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने लंबित अारक्षी अवर निरीक्षक (एसआइ) के 299 पद के शारीरिक जांच व माप के लिए आवेदन मांगा है. आयोग के मुताबिक आवेदन सिर्फ रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होगा. इसके लिए आवेदन 16 मई तक किया जा सकता है. आवेदन के साथ लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड भी लगाना होगा, तभी वह स्वीकार होगा.

गौरतबल है कि 223 अभ्यर्थी आयोग के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट चले गए थे. कोर्ट ने इनके पक्ष में फैसला दिया. ऐसे में ये तो आवेदन कर ही सकते हैं. साथ में उस समय आवेदन किए अन्य अभ्यर्थी भी फिर से आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, यह वैकेंसी वर्ष 2004 की ही है. दारोगा पद की लिखित परीक्षा का जो आंसर की जारी की थी, उसमें कई उत्तर गलत थे, लेकिन आयोगने उसी के आधार परपरिणाम जारी कर दिया. जिसके खिलाफ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे.

अब उस समय के अभ्यर्थी को पूर्व की तरह खुद में ऊर्जा लाना मुश्किल होगा. इसी 299 पदों के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर 2856 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं. परीक्षा विशेषज्ञों की मानेंतो इसके लिए छात्रों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी, तब जाकर यहमौका मिला है. मामला 2004 से लंबित है. अभ्यर्थियों से शारीरिक जांच व माप के लिए आवेदन मांगा गया है, लेकिन उनका सेलेक्शन होना मुश्किल है. क्योंकि उनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें