Advertisement
बिहार बोर्ड में एजेंसी के माध्यम से होंगे काम
पटना : देश के टॉप बोर्ड में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शामिल हो, हर काम आसानी से और हाइटेक तरीके से हो, इसके लिए अब एजेंसी लगायी जायेगी. एजेंसी के माध्यम से बिहार बोर्ड की आधारभूत संरचना के सारे काम होंगे. समिति ने इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. एएस इंफोस्पार्क टेक्नोलॉजिज प्राइवेट […]
पटना : देश के टॉप बोर्ड में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शामिल हो, हर काम आसानी से और हाइटेक तरीके से हो, इसके लिए अब एजेंसी लगायी जायेगी. एजेंसी के माध्यम से बिहार बोर्ड की आधारभूत संरचना के सारे काम होंगे. समिति ने इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया है.
एएस इंफोस्पार्क टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड को यह जिम्मेवारी दी गयी है.
यह एजेंसी समिति की परीक्षा पद्धति में सुधार एवं बेहतरी के लिए परामर्श के देने के साथ-साथ आइटी सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्जामिनेशन और मैनेजमेंट के सारे काम को देखेगी. गुरुवार को समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की. बैठक में माध्यमिक निदेशक राजीव प्रसाद सिंह, सचिव अनुप कुमार सिन्हा, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य रत्ना घोष, बीएन मंडल विवि के प्रतिकुलपति जयप्रकाश नारायण झा, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक एनएन कुंवर आदि मौजूद थे.
पुराने अंकपत्र रखने के लिए भी रहेगी एजेंसी
समिति ने पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के अंकपत्र के रिकाॅर्ड के डिजिटलाइजेशन एवं समिति कार्यालय का वर्क फ्लो ऑटोमेशन के लिए भी एजेंसी का चयन करने जा रही है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाले जायेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए भी एजेंसी लगायी जायेगी.
29 स्टोनोग्राफर व पदाधिकारियों का चयन
समिति में गुरुवार को कई पदों के लिए इंटरव्यू का भी आयोजन किया गया था. इसमें 29 स्टेनोग्राफर रखे गये हैं. साथ ही एक प्रशासनिक पदाधिकारी निशिकांत तिवारी और सिस्टम एनालिस्ट के पद पर चंदन श्री को नियुक्त किया है. इसे बोर्ड की बैठक में भी अनुमोदित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement