Advertisement
खेतों में जमा हो रहा है पानी मोहल्लों में पीने को हाहाकार
बोरिंग पाइप का जोड़ लीकेज होने से बढ़ी समस्या पंद्रह दिनों से कायम है परेशानी पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 71 के शहादरा में नवनिर्मित बोरिंग पाइप जोड़ के समीप लिकेज हो गया है. नतीजतन बोरिंग चालू होने की स्थिति में पानी सड़कों व खेतों में जमने लगा है. दूसरी ओर […]
बोरिंग पाइप का जोड़ लीकेज होने से बढ़ी समस्या
पंद्रह दिनों से कायम है परेशानी
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 71 के शहादरा में नवनिर्मित बोरिंग पाइप जोड़ के समीप लिकेज हो गया है. नतीजतन बोरिंग चालू होने की स्थिति में पानी सड़कों व खेतों में जमने लगा है.
दूसरी ओर पाइप लीकेज रहने की स्थिति में मोहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय लोगों की मानें, तो यह समस्या बीते पंद्रह दिनों से कायम है. हालांकि, वार्ड पार्षद शेखर सिंह की मानें, तो जल पर्षद की ओर से लीकेज मरम्मत का कार्य मेकैनिकल गैंग ने बुधवार से आरंभ किया , जो गुरुवार की शाम पूर्ण हो गया. पार्षद ने बताया कि सप्लाइ पाइप में दो जगहों पर लीकेज हो गया था, जिसे मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया गया.
हालांकि, लीकेज की वजह से जहां एक तरफ शहादरा व उसके आसपास के मोहल्लों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी, वहीं सड़क से पानी होते हुए आसपास के खेतों में जमा हो रहा था. इससे खेतों में लगी सब्जियों को नुकसान पहुंच रहा था. इसके खिलाफ गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन भी किया ताकि हो रहे नुकसान से राहत मिल सके. किसानों ने निगम व जन प्रतिनिधि पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement