Advertisement
और बढ़ेगी गरमी, माह अंत तक 44 तक पहुंचेगा पारा
पटना : पटना की सुबह मंगलवार को तीखी धूप से शुरू हुई. शाम होते-होते पटना का अधिकतम पारा 40.4 डिग्री तक पहुंच गया और लोग दिन भर धूप में परेशान रहे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल माह में पारा 44 डिग्री तक पार कर सकता है. जिस तरह से पछुआ हवा ने गरमी बढ़ायी […]
पटना : पटना की सुबह मंगलवार को तीखी धूप से शुरू हुई. शाम होते-होते पटना का अधिकतम पारा 40.4 डिग्री तक पहुंच गया और लोग दिन भर धूप में परेशान रहे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल माह में पारा 44 डिग्री तक पार कर सकता है. जिस तरह से पछुआ हवा ने गरमी बढ़ायी है, तापमान में वृद्धि होती रहेगी. मंगलवार को पटना केअलावे गया का अधिकतम तापमान 41.7, भागलपुर का अधिकतम 39.7 और पूर्णिया का अधिकतम पारा 34.6 डिग्री रहा. अगले पांच दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
सुबह में जिस तरह से धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू किया, उसे देख दोपहर तक लगा की मई-जून की गरमी आ गयी. दोपहर में घर से बाहर सड़क पर निकलनेवाले हर व्यक्ति का चेहरा किसी-न-किसी तरह से ढंका था, दोपहर बाद धूप थोड़ी कमजोर हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement