Advertisement
नाला उड़ाही, कचरा उठाव को लेकर होगी कार्यशाला
25 अप्रैल के बाद डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करनेवाली एजेंसी पर जुर्माना लगायेगा निगम पटना : माॅनसून में होनेवाले जल-जमाव व नाला उड़ाही की तैयारी को लेकर नगर निगम सोमवार को वर्कशॉप का आयोजन करेगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह निगम अधिकारियों की तैयारी व अधूरे काम की समीक्षा करेंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि 10 जून […]
25 अप्रैल के बाद डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करनेवाली एजेंसी पर जुर्माना लगायेगा निगम
पटना : माॅनसून में होनेवाले जल-जमाव व नाला उड़ाही की तैयारी को लेकर नगर निगम सोमवार को वर्कशॉप का आयोजन करेगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह निगम अधिकारियों की तैयारी व अधूरे काम की समीक्षा करेंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि 10 जून तक किसी भी सूरत में नाला उड़ाही का काम पूरा कर लेना है.
अंचल कार्यालय को कहां समस्या आ रही है और इसे कैसे दूर किया जाये, इस पर निर्णय होगा. इसके अलावा शहर के 55 वार्डों में जो एजेंसी डोर-टू-डोर कचरा उठाव का काम कर रही है, उसे भी तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से लागू करने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल के बाद नगर निगम हर घर कचरा उठाव नहीं करने पर कार्रवाई करेगा. किसी भी सूरत में एजेंसी को अपने संसाधन बढ़ाने होंगे.
उन्होंने कहा कि 25 के बाद नगर निगम में कचरा उठाव नहीं होने पर किसी की शिकायत आती है और शिकायत सही पायी जाती है, तो एजेंसी पर जुर्माना लगाया जायेगा. गौरतलब है कि शहर में छह अप्रैल से शहर में कचरा उठाव का काम किया जा रहा है. बावजूद इसके अभी तक एजेंसी सभी घरों तक कचरा उठाव के लिए नहीं जा रही है. वर्कशॉप का आयोजन निगम के बांकीपुर अंचल में किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement