13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय अनियमितता को ले शिक्षिकाओं का हंगामा

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के गोसांईं घाट गंगा ब्रिज कॉलोनी में स्थित बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षिकाओं व विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने हंगामा मचाया. हंगामा कर रहे शिक्षिकाओं का कहना था कि विद्यालय में प्राचार्या द्वारा साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण में अनियमितता बरती गयी. हंगामा पर उतरी शिक्षिकाओं का […]

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के गोसांईं घाट गंगा ब्रिज कॉलोनी में स्थित बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षिकाओं व विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने हंगामा मचाया. हंगामा कर रहे शिक्षिकाओं का कहना था कि विद्यालय में प्राचार्या द्वारा साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण में अनियमितता बरती गयी.

हंगामा पर उतरी शिक्षिकाओं का कहना है कि योजना के मद में साइकिल, पोशाक व छात्रवृति के लिए सात लाख 87 हजार 700 रुपये की राशि उपलब्ध कराया गया था, लेकिन प्राचार्या ने चार लाख, 30 हजार 900 रुपये की राशि का वितरण किया है. तीन लाख 66 हजार की राशि का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है. हालांकि प्रभारी प्राचार्या रीना वर्मा ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि

विद्यालय में कक्षा छह से दशम वर्ग तक की पढ़ाई होती है. जिसमें 335 छात्राओं का नामांकन है. वितरहित विद्यालय में वर्ष 2008 से अनुदान की राशि मिल रही है,जबकि हंगामा कर रही शिक्षिकाओं का कहना था कि विद्यालय में महज 117 छात्रएं नामांकित हैं. ऐसे में वित्तीय अनियमितता को ले फरजी नामांकन किया गया है.

विद्यालय में शिक्षिकाओं के हंगामा के दरम्यान विद्यालय में वार्षिक परीक्षा भी चल रही थी. कक्षा छह से लेकर नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा में महज 67 छात्रएं ही उपस्थित थीं. फिलहाल हो हंगामा की वजह से विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बाधित हो रहा है. इससे छात्राओं में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें