पटना: एचआइवी पीड़ितों को सस्ते दर पर अनाज दिया जायेगा. गरीबी रेखा से नीचे के एचआइवी पीड़ित सदस्य के परिवारों को अंत्योदय योजना का लाभ मिलेगा. ऐसे परिवार को जनवितरण प्रणाली की दुकान से प्रतिमाह 35 किलो अनाज दिया जायेगा. तीन रुपये किलो की दर से चावल व दो रुपये किलो की दर से गेहूं मिलेगा.
मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पिछले दिनों पत्र भेज कर ऐसे परिवारों की पहचान कराने के लिए कहा गया है. बीपीएल परिवारों से जुड़े एचआइवी पीड़ितों की अलग से सूची तैयार की जायेगी, जिन्हें अंत्योदय योजना का लाभ दिलाया जा सके. फिलहाल, राज्य में अंत्योदय योजना के तहत 25 लाख परिवारों को सस्ती दर पर प्रतिमाह 35 किलो अनाज दिये जा रहे हैं. अंत्योदय योजना में शामिल होने से एचआइवी पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी. योजना का लाभ लेने के लिए पीड़ित परिवार के सदस्यों को चिकित्सकों का प्रमाणपत्र दिखाना होगा. एसडीओ के स्तर से इन परिवारों को अलग से राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. सूची तैयार होने के बाद जल्द ही अंत्योदय योजना का लाभ मिलने लगेगा.
55 हजार एचआइवी पीड़ित
राज्य में एचआइवी पीड़ितों की संख्या करीब 55 हजार है. इनमें करीब 40 हजार बीपीएल परिवारों से आते हैं. बीपीएल परिवार को प्रतिमाह जनवितरण प्रणाली की दुकान से 25 किलो अनाज दिया जाता है. अंत्योदय योजना में शामिल होने पर 10 किलो अधिक अनाज मिलेगा. बीपीएल परिवार को 15 किलो चावल 6.76 रुपये प्रति किलो की दर से मिलते हैं. 10 किलो गेहूं 5.22 रुपये प्रति किलो की दर से दिये जाते हैं.
अंत्योदय योजना के तहत तीन रुपये की दर से 21 किलो चावल और दो रुपये किलो की दर से 14 किलो गेहूं प्रतिमाह देने का प्रावधान है.