पटना: मीठापुर सब स्टेशन से जुड़े दो दर्जन से अधिक मोहल्ले में रविवार को आठ घंटे बिजली गुल रही. अहले सुबह दो घंटे की बिजली कटौती के बाद दोपहर में भी छह घंटे बत्ती गुल रही, जिससे लोग परेशान रहे. दोपहर 12 बजे अचानक गुल हुई बिजली शाम छह बजे आयी. यह समस्या पेसू वन व टू फीडरों के ब्रेकडाउन हो जाने की वजह से हुई.
ये इलाके हुए प्रभावित
बिजली कटौती से करबिगहिया, पृथ्वीपुर, चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, इंदिरा नगर, संजय नगर, नवरत्नपुर, सिपारा, जनता पथ, चांदमारी रोड, राजेंद्रनगर, पश्चिमी लोहानीपुर, पूर्वी लोहानीपुर, दरियापुर गोला रोड, नाला रोड, बहादुरपुर आदि इलाके प्रभावित हुए. इन मोहल्लों में रहनेवाले लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा.
लो वोल्टेज की भी समस्या
कई मोहल्लों में शाम छह बजे बिजली आने पर भी समस्या से निजात नहीं मिली. लो वोल्टेज के चलते मोटर पंप नहीं चले. इसकी वजह से टंकी में पानी नहीं चढ़ सका. पोस्टल पार्क, सिपारा, नाला रोड आदि मोहल्लों से इसकी शिकायत अधिक मिली. पेसू के जीएम विजय कुमार ने बताया कि इंजीनियरों की टीम पूरे दिन गड़बड़ी को दुरुस्त करने में लगी रही. ब्रेकडाउन की परेशानी को दूर कर लिया गया है.
पुनपुन फीडर में भी समस्या
उधर, पुनपुन इस्ट फीडर को लेकर भी वरीय अभियंता दिन भर परेशान रहे. इस फीडर से पुनपुन सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाइ होती है. इस फीडर में गड़बड़ी का असर शहर के वीआइपी क्षेत्र में भी पड़ता है. इसको देखते हुए ट्रांसमिशन व पेसू के वरीय अभियंता ने खुद इसकी मॉनीटरिंग कर खराबी को दुरुस्त कराया.