दानापुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बगीचा में शनिवार की रात रास्ते को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में जख्मी वकील राय व जख्मी सुबोध ने एक -दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बगीचा निवासी वकील राय व जीनंदन राय के बीच हुई मारपीट में वकील राय व उनकी पुत्री सरस्वती कुमारी जख्मी हो गये, जबकि जीनंदन का पुत्र सुबोध जख्मी हो गया. जख्मी वकील राय ने बताया कि जीनंदन राय, उनके पुत्र सुबोध व बमबम राय ने मारपीट कर मुङो व मेरी पुत्री को जख्मी कर दिया है़ वहीं जख्मी सुबोध ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुई है.
थानाध्यक्ष बीके मेधावी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ वहीं, मनेर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा, बदल टोला गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई.
इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार हल्दीछपरा, बदल टोला गांव निवासी धनेश राय व दीपक राय के बीच कई माह से विवाद चल रहा था. इसी बीच रविवार को दोनों ओर से अचानक गाली-गलौज व लाठी-डंडा से मारपीट हुई.