13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पू्र्व प्रधानमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री की मनी जयंती

पटना : पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व विनोदानंद झा की जयंती मनायी गयी. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बहादुरपुर हाऊसिंग कॉलोनी के सेक्टर दो स्थित स्व चंद्रशेखर की प्रतिमा पर राज्यपाल ने माल्यार्पण किया.राज्यपाल ने स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व विनोदानंद झा […]

पटना : पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व विनोदानंद झा की जयंती मनायी गयी. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बहादुरपुर हाऊसिंग कॉलोनी के सेक्टर दो स्थित स्व चंद्रशेखर की प्रतिमा पर राज्यपाल ने माल्यार्पण किया.राज्यपाल ने स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व विनोदानंद झा की तसवीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. दोनों जगहों पर राज्य सरकार के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी श्रद्धांजलि दी. राजकीय समारोह के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में कई जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर सूचना व जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन, भजन व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की.
पाटलिपुत्र जंकशन को बेली रोड से जोड़ने का पथ निर्माण विभाग को निर्देश
कोर्ट ने प्राइवेट पाॅलीटेक्निक संस्थानों के हजार छात्रों काे 50-50 हजार का मुआवजा देने का दिया आदेश : हाइकोर्ट ने सोमवार को कानून की परवाह न करनेवालेे गैर सरकारी (प्राइवेट) पॉलीटेक्निक संस्थानों को एक हजार छात्रों को 50-50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुआवजा देने का आदेश दिया है. जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश अमन तथा करीब एक हजार पॉलीटेक्निक छात्रों की रिट याचिका की सुनवाई के बाद दिया. याचिकाकर्ता ने अपने-अपने पॉलीटेक्निक संस्थान के विश्वविद्यालयों पर कोर्ट का आदेश मांगा था कि वो उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका दें, पर विश्वविद्यालयों का कहना था कि सभी गैरसरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों ने नियमों की धज्जियां उड़ायी है.
इसके चलते विश्वविद्यालयों को विवश होकर छात्रों को परीक्षा में शामिल करना मुश्किल था. इसलिए उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया. कोर्ट ने कहा कि सभी गैर सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों ने उन एक हजार छात्रों की जीविका के साथ खिलवाड़ किया है. इसके लिए उन्हें प्रति विद्यार्थी 50 हजार रुपये मुआवजा देने होंगे. साथ ही उनकी अब तक की पढ़ाई खर्च व फीस भी वापस करने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें