11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का मुफ्त मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आज

पटना. ब्लड प्रेशर, थायरायड, यूरिक एसिड या कोई भी परेशानी हो तो घबराएं नहीं. इन बीमारियों से निबटने व इसके उपचार को लेकर प्रभात खबर और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम (प्राइवेट लिमिटेड) रविवार की सुबह नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है. यह शिविर पटना जू के गेट नंबर दो पर सुबह 6:30 बजे […]

पटना. ब्लड प्रेशर, थायरायड, यूरिक एसिड या कोई भी परेशानी हो तो घबराएं नहीं. इन बीमारियों से निबटने व इसके उपचार को लेकर प्रभात खबर और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम (प्राइवेट लिमिटेड) रविवार की सुबह नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है. यह शिविर पटना जू के गेट नंबर दो पर सुबह 6:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक चलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन सुबह छह से आठ बजे तक चलेगा. शिविर में कई बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे.

इसमें खासतौर पर जनरल फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मधुमेह रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेचुरल पैथी व इएनटी विभाग से जुड़े डॉक्टर जांच करेंगे. कैंप में ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, थाइरायड व हृदय रोग विशेषज्ञ के निर्देश पर इसीजी जांच नि:शुल्क की जायेगी. कैंप में जहां थाइरायड जांच रिपोर्ट डॉक्टरों के क्लिनिक में नि:शुल्क मुहैया करायी जायेगी, वहीं बाकी जांच रिपोर्ट मौके पर दी जायेगी. कैंप में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है. वहीं, फिटनेस ट्रेनर के रूप में एिडक्शन जिम के प्रोपराइटर राजु कुमार व कर्मा फिट के प्रोपराइटर प्रत्यय कुमार मौजूद रहेंगे.

यह डॉक्टर रहेंगे मौजूद : डॉ सुभाष कुमार व डॉ अमित कुमार (मधुमेह), डॉ दीपक कुमार (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ राजीव अंबष्ठ व डॉ दीपक (इएनटी), डॉ नीरज कुमार व डॉ दीपक (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ विकास कमार व डॉ समरेंद्र कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ पंकज कुमार (नेचुरोपैथी), डॉ विकास सिंह (हृदय रोग विशेषज्ञ).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें