पटना : मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ शहरों में कल आंशिक तौर से बादल छाये रहने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘‘मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते राजस्थान से लेकर नगालैंड तक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे बिहार में कल बारिश हो सकती है या बादल गरज सकते हैं खासकर राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में.”
राज्य के चार बड़े शहरों की बात करें तो गया में सबसे ज्यादा तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि पटना में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में न्यूनतम पारा 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
भागलपुर में सर्वाधिक पारा 36.6 और न्यूनतम पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्णिया में दिन का तापमान 35.6 और रात का तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्णिया का न्यूनतम तापमान राज्यभर में सबसे कम रहा.