13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिफारिश करनेवाले माननीयों को कोर्ट से भेजा जा सकता है नोटिस

पटना : बीएसएससी और एएनएम की भरती में सिफारिश करनेवाले माननीयों के खिलाफ एसआइटी के पक्के सबूत मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. एसआइटी ने सिफारिश करनेवाले जिन माननीयों की डिटेल कोर्ट को सौंपी है, उन लोगों के खिलाफ अब कोर्ट से नोटिस जा सकता है. उनसे सवाल होंगे कि आखिर किन परिस्थितियों में सिफारिश की गयी […]

पटना : बीएसएससी और एएनएम की भरती में सिफारिश करनेवाले माननीयों के खिलाफ एसआइटी के पक्के सबूत मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. एसआइटी ने सिफारिश करनेवाले जिन माननीयों की डिटेल कोर्ट को सौंपी है, उन लोगों के खिलाफ अब कोर्ट से नोटिस जा सकता है. उनसे सवाल होंगे कि आखिर किन परिस्थितियों में सिफारिश की गयी थी. बीएसएससी की चयन प्रक्रिया को जानते हुए भी क्यों इस तरह से पैरवी की गयी. सूत्रों की मानें तो नोटिस भेजे जाने की पूरी तैयारी है.
गुरुवार को एसआइटी प्रभारी व एसएसपी मनु महाराज भी निगरानी कोर्ट पहुंचे थे. इससे साफ है कि इस केस के फंदे में आये लाेगों पर नकेल कसने के लिए कानूनी तरीके से एसआइटी काम कर रही है. आइएएस सीके अनिल को भी सामने लाने के लिए एसआइटी कानूनी दांव-पेच अजमा रही है. हालांकि, एसएसपी ने कोर्ट जाने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाबमें कहा कि वह कुछ कानूनी सलाहलेने गये थे. यहां बता दें कि एएनएम भरती के लिए की गयी सिफारिश के मामले में उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि एसआइटी सारी जानकारी कोर्ट और विभाग को भेज चुकी है. आगे जो निर्देश होगा उसके आधार पर कार्रवाई होगी.
कोर्ट से लौटने के बाद एसएसपी ने एसआइटी टीम के साथ की बैठक : निगरानी कोर्ट से लौटने के बाद एसएसपी मनु महाराज ने अपनी टीम के साथ बैठक की. तीसरे फेज की लिखी जा रही केस डायरी के बारे में चर्चा की. एफएसएल रिपोर्ट समेत अन्य सबूतों व गवाहों के संबंध में बात की. इसके अलावा कुछ खास लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी रणनीति बनायी. सूत्रों की मानें तो पिछले चार दिनों से एसआइटी की टीम बाहर में छापेमारी कर रही है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है.
बीएसएससी पेपर लीक मामले में एक सिपाही का भी नाम आ रहा है. सिपाही बांका जिले में तैनात है. गुरुवार को बांका का ही रहनेवाले एक शख्स ने एसएसपी से मुलाकात की. पहचान गुप्त रखने की शर्त पर उसने बताया कि बीएसएससी मामले में एक सिपाही भी शामिल है. उसके मोबाइल से भी पेपर को शेयर किया गया है. सिपाही का कनेक्शन कोचिंग संचालक रामेश्वर से भी होने का दावा किया गया है. एसएसपी ने उसके आवेदन को लिया है और जांच कराने की बात कही है.
मामले में दो आरोपितों की याचिका खरिज : बीएसएससी पेपर लीक मामले में निगरानी-1 के विशेष जज मधुरेश कुमार की अदालत में दो आरोपितों की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई.
इसमें आरोपी दिनेश कुमार और गुड्डू कुमार की याचिका शामिल रही. कोर्ट ने पक्ष सुनने के बाद दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी. एसआइटी द्वारा कोर्ट को सौंपी गयी केस डायरी के मुताबिक गुड्डू कुमार ने 15 कैंडिडेट दिनेश को मुहैया कराया था. दिनेश ने गुड्डू को 20 हजार रुपये प्रति कैंडिडेट देने का वादा किया था. दोनों के खिलाफ मोबाइल फोन से साक्ष्य भी बरामद हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें