Advertisement
23 ऑपरेशन टले
ओटी से लौटाये गये मरीज पटना सिटी : आॅपरेशन थिएटर के टेबल पर पड़ी नालंदा की बिंदी देवी व बेगमपुर की मधु कुमारी को गुरुवार को यह कह कर ओटी से बाहर निकाल कर बेड पर पहुंचा दिया गया कि आपका आॅपरेशन हड़ताल की वजह से नहीं होगा. ऑपरेशन बाद में कराया जायेगा. यह स्थिति […]
ओटी से लौटाये गये मरीज
पटना सिटी : आॅपरेशन थिएटर के टेबल पर पड़ी नालंदा की बिंदी देवी व बेगमपुर की मधु कुमारी को गुरुवार को यह कह कर ओटी से बाहर निकाल कर बेड पर पहुंचा दिया गया कि आपका आॅपरेशन हड़ताल की वजह से नहीं होगा. ऑपरेशन बाद में कराया जायेगा. यह स्थिति थी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग की. दोनों मरीजों के पैर का आॅपरेशन होना था. परिजनों की मानें, तो बिंदु देवी को बीते 14 मार्च को ही भरती कराया था. दरअसल मामला यह है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मियों की संविदा अवधि समाप्त होने के नोटिस के बाद गुरुवार को संविदा कर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा
इधर, संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने की स्थिति में आॅपरेशन टाल दिये गये. बताया जाता है कि सर्जरी, महिला व प्रसूति विभागों और हड्डी रोग विभाग में गुरुवार को 23 मरीजों का आॅपरेशन होना था, लेकिन हड़ताल की वजह से आॅपरेशन को टाल दिया गया. हालांकि, महिला व प्रसूति के चिकित्सकों का दावा है कि वहां एक मरीज का आॅपरेशन हुआ. इधर, ओटी से लौटाये जाने के बाद मरीज के परिजन अस्पताल अधीक्षक से मिले और फरियाद की.अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने कहा कि शुक्रवार को आॅपरेशन होगा. दूसरी ओर, नोटिस के खिलाफ आंदोलन पर उतरे लैब टेक्निशियन व आॅपरेशन थिएटर के सहायक ने मांगों को लेकर अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन किया.
संविदा कर्मियों के प्रदर्शन को बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के लोगों को समर्थन मिला. हालांकि, प्रदर्शन के बाद अस्पताल अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह ने अपने आदेश को निरस्त करते हुए कार्य करने के आदेश की प्रति निकाल हड़ताली संविदा कर्मियों को सौंपी. तब जाकर आंदोलन वापस लिया गया. बताते चलें कि अस्पताल प्रशासन की ओर 18 लोगों को नोटिस दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement