Advertisement
पीयू के 10 हॉस्टलों में छापे, छह धराये
पटना पुलिस ने चलाया अभियान पटना : पटना पुलिस ने बुधवार की रात पटना विश्वविद्यालय के 10 हॉस्टलों में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से रह कर असामाजिक कार्यों में लिप्त युवकों के खिलाफ पटना पुलिस ने अभियान चलाया. भारी पुलिस बलों ने पटना कॉलेज के मिंटो, जैक्शन, न्यू सैदपुर छात्रावास, बीएन कॉलेज हॉस्टल […]
पटना पुलिस ने चलाया अभियान
पटना : पटना पुलिस ने बुधवार की रात पटना विश्वविद्यालय के 10 हॉस्टलों में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से रह कर असामाजिक कार्यों में लिप्त युवकों के खिलाफ पटना पुलिस ने अभियान चलाया. भारी पुलिस बलों ने पटना कॉलेज के मिंटो, जैक्शन, न्यू सैदपुर छात्रावास, बीएन कॉलेज हॉस्टल समेत अन्य हॉस्टलों को खंगाला. अचानक पुलिस का दल देखते ही छात्रों में अफरा-तफरी मच गयी. हॉस्टल के छात्र ताला बंद कर भाग निकले. सर्च अभियान के दौरान हॉस्टलों में हड़कंप की स्थिति रही. पुलिस ने बीएन कॉलेज के हाॅस्टल के परिसर से छह बाइक बरामद किया है. वहीं, छह लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस दौरान बीएन कॉलेज हॉस्टल से करीब एक दर्जन कंडोम मिला है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
असामाजिक तत्वों के लिए एेयाशी के अड्डे हैं हॉस्टल
बताया जाता है कि अवैध रूप से छात्र बिना कमरे के एलॉटमेंट के ही हॉस्टलों में रहते हैं. इन हॉस्टलों में रहनेवाले छात्रों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ऐसे छात्र पीयू के साथ ही पटना पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं. मारपीट व छेड़खानी की घटना तो आये दिन की बात है. असामाजिक तत्वों के लिए पटना विश्वविद्यालय का हॉस्टल ऐयाशी का अड्डा है.
यहां पर जूनियर छात्रों को डरा-धमका कर असमाजिक तत्व रहते हैं. ये यहां शराब पीते हैं और अक्सर मारपीट करते हैं. पिछले दिनों ऐसी घटना भी हुई थी. इस पर कुछ छात्रों ने पुलिस से शिकायत की थी. इसी को देखते हुए हॉस्टल में छापेमारी की गयी है. पुलिस हिरासत में लिये गये छात्रों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस एेसे छात्रों को चिह्नित कर रही है, जो अवैध रूप से हॉस्टलों में रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement