11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौहरमल मेले का हुआ समापन

मोकामा : घोसवरी के चाराडीह में तीन दिनों तक चलनेवाले बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव का विधिवत समापन बुधवार को हो गया़ समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने की. संचालन हिंदुस्तानी आवाम मोरचा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने किया़ समापन समारोह से पहले बाबा चौहरमल की आरती उतारी गयी तथा आरती […]

मोकामा : घोसवरी के चाराडीह में तीन दिनों तक चलनेवाले बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव का विधिवत समापन बुधवार को हो गया़ समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने की. संचालन हिंदुस्तानी आवाम मोरचा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने किया़ समापन समारोह से पहले बाबा चौहरमल की आरती उतारी गयी तथा आरती के साथ कार्यक्रम विधिवत समापन किया गया़ तीन दिनों के चौहरमल महोत्सव में समां बांधनेवाली चैता मंडली व बाबा चौहरमल भजन मंडली के कलाकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया़
पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान और अनामिका पासवान ने गायकों को चादर, अंग वस्त्र तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया़ तलवारबाजी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को भी तलवार और पगड़ी देकर पुरस्कृत किया गया़ व्यवस्था संभालनेवाले आयोजन समिति के सदस्यों तथा स्वयंसेवकों को प्रशस्तिपत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया़ हम की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि मोकामा टाल में तीन दिवसीय बाबा चौहरमल महोत्सव गरीबों दलितों-पिछड़ों और वंचितों को एकता, संघर्ष एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है़
धन्यवाद ज्ञापन पविंद्र पासवान ने किया़ मौके पर वार्ड पार्षद राजेश पासवान, ध्रुव पासवान, सूरज, गौरव, विकास, अमित, सनोज, प्रेम पासवान, दिनेश पासवान, राजेंद्र पासवान आदि मौजूद थे़ घोसवरी सीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूरा परिसर खाली होने तक घोसवरी थाने की पुलिस चराडीह में कैंप करेगी.
चौहरमल महोत्सव 15 से
फुलवारीशरीफ : चौहरमल के दो दिवसीय जयंती समारोह का उद्घाटन 15 अप्रैल को वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी करेंगे. समारोह के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि आयोजन समिति ने चौहरमल महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें