गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड की घटना
पटना : गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड चौराहे के समीप चोरों का गिरोह सक्रिय है, जो उस इलाके में दुकानों को अपना निशाना बना रहा है. मंगलवार की देर रात चोरों ने चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित रामा फर्निशिंग की दुकान का ताला तोड़ कर डेढ़ लाख नकद निकाल लिया. इसके बाद चोरों ने बगल में स्थित मोहन फर्निशिंग की दुकान का भी ताला काटने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इस घटना की जानकारी रामा फर्निशिंग के संचालक एमसी सेठ को बुधवार की सुबह दस बजे मिली, जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे. उन्होंने पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा गल्ला भी तोड़ा हुआ है. उसमें दो-तीन दिन के समानों की बिक्री का पैसा गायब है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और फिर अज्ञात चोरों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वीडियो फुटेज को खंगाल रही पुलिस
रामा फर्निशिंग दुकान में चोरी मामले में पुलिस एक्जीबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा आदि जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है. दुकान का सीसीटीवी कैमरा मंगलवार को दुकान बंद करने के समय ऑफ कर दिया गया था, क्योंकि शॉर्ट सर्किट होने का संकट रहता है. इसके कारण चोरों की तसवीर नहीं आ पायी है.
विदित हो कि एक्जीबिशन रोड चौराहे पर रात में हर समय पुलिस रहती है, इसके अलावा वह काफी व्यस्त सड़क मार्ग पर स्थित है. इसके बावजूद चोरों ने आसानी से घटना को अंजाम दे दिया. कुछ दिन पहले ही एक्जीबिशन रोड चौराहे के समीप स्थित राधा-कृष्ण मार्केट में भी चोरों ने पांच दुकानों का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एक्जीबिशन रोड चौराहे के समीप ही कई कार्टन शराब भी लावारिस हालत में बरामद की गयी थी.