फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने के ईसानगर में अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद सात वर्षीया बच्ची की हत्या कर दी और शव को एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में फेंक दिया. रविवार की सुबह उसका शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये और मौके पर पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया. शक के आधार पर जब पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर ले जाने लगी, तो भीड़ ने उसे पुलिस की जीप से जबरन खींच लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. किसी तरह पुलिस ने युवक को भीड़ के बीच से निकाल कर जान बचायी. बाद में एक और युवक को गिरफ्तार किया गया. लोगों ने पटना-खगौल-फुलवारी और फुलवारी-जानीपुर मार्ग को जाम कर नारेबाजी की.
उन्होंने एसएसपीमनु महाराज और सिटी एसपीजयंत कांत की भी नहीं सुनी. मृत बच्ची के चाचा ने बताया कि सात वर्षीया बच्ची शनिवार की शाम को घर से अचानक लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद फुलवारीशरीफ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. रविवार की सुबह हमें सूचना मिली कि उसका शव गांव से कुछ दूरी पर अर्धनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में पड़ा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे और शव उठाने से मना कर दिया.
जैसे-जैसे घटना की जानकारी लोगों को हुई भीड़ बढ़ती गयी. देखते-देखते घटनास्थल पर हजारों की भीड़ जमा हो गयी. गुस्साये लोगों ने गिरफ्तार युवक को पुलिस की जीप से घसीट कर बाहर निकाला और उसकी पिटाई शुरू कर दी. पीड़िता के चाचा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस ने किसी तरह आरोपित को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया. लेकिन जैसे ही उसे पुलिस जीप में बैठा कर थाना ले जाने लगी, तो लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. फिर लोगों का हुजूम थाना पहुंचा और थाने के सामने रोड जाम कर दिया. पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
इसके बाद भी लोगों ने चारों तरफ से रास्ते को जाम कर दिया. स्थिति को भांपते हुए रैप के जवानों और वज्रवाहन को भी बुलाया गया. एसएसपी, सिटी एसपी, सदर एसडीओ, दानापुर के डीएसपी, खगौल थाना, महिला रैप बल मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस-पब्लिक झड़प घंटों चलती रही. बाद में एसएसपी के समझाने-बुझाने और लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्ची के कुछ कपड़े गायब पाये गये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला क्या है. प्रथमदृष्टया मामला गला दबा कर हत्या का प्रतीत होता है.
मृत बच्ची के चाचा ने खुद भीड़ को समझाया
जब पुलिस एक युवक को गिरफ्तार ले जाने लगी, तो भीड़ ने उसे पुलिस की जीप से जबरन खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. लोग पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे. ऐसे में पीड़िता के चाचा और स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों को समझाने-बुझाने के लिए आगे आये. पुलिस जीप पर चढ़ कर चाचा ने हाथ जोड़ कर आरोपित को थाना ले जाने देने की अपील की. किसी तरह उन्होंने आरोपित को भीड़ से निकाल कर जीप में बैठा, तब पुलिस उसे थाना ले गयी.
फुलवारी व मनेर के थानाध्यक्ष निलंबित
एसएसपी ने फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष मुनीलाल राम को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष यदि समय पर पहुंचते,तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. एसएसपी ने मनेर में एक अपहरण कांड में लापरवाही बरतने के कारण वहां के थानाध्यक्ष मोहम्मद फैजुल्लाह को भी निलंबित कर दिया.
लालू भी पहुंचे, कहा घटना शर्मनाक
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद शाम में मृत बच्ची के घर पहुंचे और उसके परिजनों के साथ कुछ समय गुजारे. उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मसार करनेवाली है. उन्होंने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा और मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा, दोषियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे और कड़ी सजा दिलाये. उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया.