13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को उच्च व 21 को माध्यमिक शिक्षकों को बंटेंगे नियुक्ति पत्र

अपरिहार्य कारणों से 11 व 12 की तिथि बढ़ायी गयी पटना : शिक्षक नियोजन के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यालय चयन और नियुक्तिपत्र वितरण की तिथि बढ़ा दी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें, तो अपरिहार्य कारणों से यह तिथि बढ़ायी गयी है. अब विद्यालय का चयन और नियुक्तिपत्र का वितरण 20 […]

अपरिहार्य कारणों से 11 व 12 की तिथि बढ़ायी गयी
पटना : शिक्षक नियोजन के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यालय चयन और नियुक्तिपत्र वितरण की तिथि बढ़ा दी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें, तो अपरिहार्य कारणों से यह तिथि बढ़ायी गयी है.
अब विद्यालय का चयन और नियुक्तिपत्र का वितरण 20 और 21 अप्रैल को दयानंद बालक उच्च विद्यालय, मीठापुर में किया जायेगा. डीइओ कार्यालय के अनुसार उच्च माध्यमिक का 20 अप्रैल और माध्यमिक का 21 अप्रैल को नियुक्तिपत्र बांटा जायेगा. ज्ञात हो कि नगर निगम के अंतर्गत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए काउंसेलिंग छह अप्रैल को आयोजित की गयी थी.
विद्यालय चयन के बाद मिलेगा नियुक्तिपत्र : उच्च माध्यमिक के लिए 217 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 212 अभ्यर्थी छह अप्रैल की काउंसेलिंग में शामिल हुए. वहीं, माध्यमिक में 1296 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और काउंसेलिंग में 1182 अभ्यर्थी शामिल हुए. अब इन इन 1394 अभ्यर्थियों काे ही विद्यालय चयन के लिए बुलाया जायेगा.
विद्यालय चयन और नियुक्तिपत्र वितरण का काम एक ही दिन किया जायेगा. अभ्यर्थी पहले विद्यालय चयन करेंगे. इसके बाद इन्हें इसी दिन नियुक्तिपत्र दिया जायेगा.
विषय और कोटिवार हो रहा अभ्यर्थियों का चयन : काउंसेलिंग के बाद अब अभ्यर्थियों के चयन की सूची बनायी जा रही है. चयन सूची बनाने में विषय और कोटि का ख्याल रखा जा रहा है. विद्यालय चयन में उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा, जिनका मेरिट लिस्ट में नाम पहले से है. जिन विषयों में जितनी रिक्तियां हैं, उसी के अनुसार विद्यालय चयन और नियुक्तिपत्र बांटे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें