14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द वेटनरी डॉक्टरों की होगी बहाली : डॉ अशोक चौधरी

पटना. राज्य सरकार जल्द ही वेटनरी डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी. राज्य में बड़ी संख्या में वेटनरी डॉक्टरों की कमी को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. बीपीएससी से विज्ञापन एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय का अध्यादेश जारी होना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. यह कहना है शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का. […]

पटना. राज्य सरकार जल्द ही वेटनरी डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी. राज्य में बड़ी संख्या में वेटनरी डॉक्टरों की कमी को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. बीपीएससी से विज्ञापन एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय का अध्यादेश जारी होना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. यह कहना है शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का. शनिवार को रिटायर्ड वेटरीनेरियंस वेलफेयर एसोसिएशन बिहार की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया.

सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक कल्याण संघ की ओर से आयोजित इस 19 वीं आम सभा का आयोजन बिहार इंजीनियरिंग एसोसिएशन भवन में किया गया. डॉ एसपी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी थे. वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को पशु पालन व कृषि पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है.

इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ नितेश प्रसाद सिंह ने दिया. मंच का संचालन बिरसा विश्व विद्यालय रांची के सेवानिवृत्त कुलपति डॉ एचआर मिश्रा एवं डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में पशु चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें