पालीगंज: शनिवार को पालीगंज प्रखंड के सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाये जाने पर बीडीओ ने पंचायत समिति सदस्यों को अपमानित कर बैठक से बाहर निकाल दिया.
इससे आक्रोशित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के सामने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार शनिवार को पालीगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ प्रशांत कुमार के द्वारा बीडीसी की बैठक बुलायी गयी थी, जिसे शुरू होते ही पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. इस पर गुस्साये बीडीओ ने समिति सदस्यों को बाहर निकालने का आदेश मौजूद सुरक्षा गार्डों को दिया. आदेश पाकर सुरक्षा गार्डों ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को सभा कक्ष से बाहर निकाल दिया. इससे गुस्साये सभी समिति सदस्यों ने सभागार कक्ष से बाहर प्रखंड कार्यालय के सामने जम कर हंगामा किया. वहीं बीडीओ ने बीडीसी की बैठक को स्थगित कर दिया.
समिति सदस्यों का आरोप : हंगामा कर रहे समिति सदस्यों का आरोप है कि पालीगंज के बीडीओ प्रशांत कुमार ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया है. इसका विरोध करने पर बीडीओ ने अपने आपको एक मंत्री का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि जिसे जहां जाना है जाये. कोई मुझे कुछ नही बिगाड़ सकता है. वहीं, प्रखंड प्रमुख अनिशा देवी और उपप्रमुख विमल यादव ने बताया कि पालीगंज की कोई भी महिला कर्मचारी बैठक में नहीं आती है. उनके स्थान पर उनके पति ही आते हैं. वहीं अधिकतर सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी हमेशा गायब रहते हैं.
लालगंज सेहरा पंचायत के पूर्व समिति सदस्य व वर्तमान समिति सदस्य के पति अशोक शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में हम सभी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ली जा रही रिश्वत के बारे में जब आवाज उठाया तो बीडीओ ने हम सभी को बैठक से अपमानित कर बाहर निकाल दिया.
मौके पर समिति सदस्य चंद्रदेव ठाकुर, मीनाक्षी शर्मा, श्वेता कुमारी, बेबी देवी, रवींद्र सिंह, उपेंद्र कुमार, शलमुद्दीन अंसारी व गीता देवी के अलावे अन्य सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
बीडीओ बोले
पालीगंज बीडीओ प्रशांत कुमार ने पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बीडीसी की बैठक में जनप्रतिनिधियों और पंचायत समिति सदस्यों के पति और परिजनों को जाने से रोका गया, जिसको लेकर हंगामा किया गया है.